img-fluid

अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमला बेहद शर्मनाक – शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

January 16, 2025


मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमला (Attack on actor Saif Ali Khan) बेहद शर्मनाक है (Is extremely Shameful) । सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की है।


शिवसेना यूबीटी नेता ने एक्स पर लिखा, “यह कितने शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल हत्या का प्रयास हुआ। सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। यह घटना उन अन्य घटनाओं के बाद हुई है, जो बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का जानबूझकर प्रयास दिखाती हैं।”

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, “बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनका परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहा है। सलमान खान को बुलेटप्रूफ घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब बांद्रा में सैफ अली खान हैं। यह वह इलाका है, जहां मशहूर हस्तियां रहती हैं और जहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है? सैफ अली खान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के कथित तौर पर चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी सफल सर्जरी हुई। बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है।

Share:

  • दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने 68 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, नीतीश-चिराग को मिली इतनी सीटें

    Thu Jan 16 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए भाजपा ने आज 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। पार्टी अब तक 70 में से 68 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। दो सीटें उसने अपने सहयोगियों जेडीयू और एलजेपी (JDU and LJP) के लिए छोड़ी है। बुराड़ी से जेडीयू और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved