
मुंबई । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले (Attack on Bollywood actor Saif Ali Khan) को बेहद चिंताजनक बताया है (Is very Worrying) ।
उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनना बहुत चिंताजनक है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं, विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा । इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं ।”
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने करिश्मा कपूर को फोन कर सैफ अली खान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के कथित तौर पर चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी सफल सर्जरी हुई। बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved