
इंदौर (Indore)। राह चलते सराफा व्यापारी पर पीछे से आए बदमाशों ने हमला कर दिया। राहुल शुक्ला निवासी इतवारिया बाजार की बड़ा सराफा में एसजे ज्वेलर्स नाम से दुकान है। कल रात करीब साढ़े 8 बजे राहुल दुकान से पैदल घर की तरफ जा रहे थे, तभी दो बदमाश पीछे से आए और उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सिर, पीठ और हिप्स में चाकू मारे और भाग गए।
यह वारदात इतनी जल्दी हुई कि राहुल कुछ समझ ही नहीं पाए और हमलावर भाग गए। हमलावरों को राहुल पहचानते नहीं हैं। उन्होंने क्यों हमला किया पुलिस इस बात की जांच कर बदमाशों तलाश कर रही है। राहुल के पिता अशोक शुक्ला पुलिस विभाग में आरक्षक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved