
मुस्लिम युवती का हिन्दू युवकों के साथ कॉफी पीने से बवाल
खंडवा। खंडवा (Khandwa) में कल एक रेस्टोरेंट (restaurant) में जन्मदिन (birthday) मनाने के लिए पहुंची एक मुस्लिम लडक़ी को हिन्दू छात्र और टीचर के साथ देखकर एक मुस्लिम पार्षद और उनके साथियों ने उनकी पिटाई के बाद उन्हें अपने साथ ले गए। पुलिस (police) ने मुस्लिम युवती की रिपोर्ट पर चार लोगों के खिलाफ कायमी की तो मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने पर प्रदर्शन करते हुए पथराव (stone pelting) कर दिया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि लडक़ी अपनी मर्जी से जन्मदिन के कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां हिन्दू छात्रों के साथ स्कूल की टीचर भी मौजूद थी। वहां पहुंचे निर्दलीय पार्षद अश्फाक सिगड़ के साथ अन्य युवकों ने टीचर और छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं वे छात्रों (students) और टीचर (teacher) को अपने साथ पकडक़र भी ले गए। इसके बाद हिन्दू संगठन ने इस घटना के विरोध में धरना दिया तो पुलिस ने चार लोगों पर कार्रवाई की तो रात11 बजे अश्फाक सिगड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मोगाट थाना पहुंच गए और उन्होने थाने पर पथराव करते हुए पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि दो फरार है। तनाव के बाद इलाके में धारा 144 लागू करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved