img-fluid

मैनचेस्टर में पूजा स्थल के बाहर हमला, लोगों को पहले कार से मारी टक्कर, फिर चाकू से अटैक

October 03, 2025

लंदन। मैनचेस्टर (Manchester.) के उत्तरी इलाके क्रम्पसल (Crumpsall) में हीटन पार्क सिनागॉग (Heaton Park Synagogue) के बाहर गुरुवार को योम किप्पुर (Yom Kippur) (यहूदी कैलेंडर का सबसे पवित्र दिन) के दौरान एक हिंसक हमला हुआ। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने पहले अपनी कार से पूजा स्थल के बाहर मौजूद लोगों पर टक्कर मारी, फिर गाड़ी से उतरकर एक व्यक्ति पर चाकू से वार किया। इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को गोली मार दी।


शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध 30 वर्षीय पुरुष है और वह जीवित है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना को ‘बड़ा हादसा’ घोषित कर दिया गया है, और जांच जारी है। स्थानीय यहूदी समुदाय ने हमले की कड़ी निंदा की है, जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने आपातकालीन समिति कोबरा की बैठक बुलाई है। यह हमला बढ़ते यहूदी-विरोधी (एंटी-सेमिटिज्म) हिंसा के संदर्भ में देखा जा रहा है। ग्रेटर मैनचेस्टर क्षेत्र के मेयर एंडी बर्नहम ने बीबीसी रेडियो को बताया कि फिलहाल खतरा टल चुका है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर वर्तमान में कोपेनहेगन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वे इस हमले से स्तब्ध हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि योम किप्पुर जैसे पवित्र दिन पर यह घटना इसे और भी भयावह बनाती है। स्टार्मर शिखर सम्मेलन से लौटकर कोबरा बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। गौरतलब है कि मैनचेस्टर हाल के वर्षों में ब्रिटेन का सबसे घातक हमले का गवाह रहा है। 2017 में एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 22 लोग मारे गए थे।

Share:

  • रूस-यूक्रेन संघर्ष को नया मोड़ देने वाला फैसला... यूक्रेन के साथ अब खुलकर आया अमेरिका

    Fri Oct 3 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) कल तक शांति की दुहाई दे रहा था और रूस-यूक्रेन युद्ध (रूस-यूक्रेन युद्ध) को किसी भी हाल में समाप्त करने का दावा कर रहा था। लगता है अब वह इस रुख से पीछे हट गया है। अमेरिका ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को नया मोड़ देने वाला एक बड़ा फैसला लिया है। अब वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved