उज्जैन। शहर की घण्टाघर चौपाटी (Ghantaghar Chowpatty) पर एक ठेला लगाकर डोसा की दुकान चलानेवाले युवक को डोसा (dosa) नहीं खिलाने की बात पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। माधवनगर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मंगलवार को पुलिस ने बताया कि धन्नालाल की चाल निवासी भूरा पुत्र सदाशीव घण्टाघर चौक पर डोसा का ठेला संचालित करता है। मायापुरी निवासी पिंटू दरबार उसके पास पहुंचा और नि:शुल्क डोसा खिलाने को कहा। मना करने पर उसने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार पिंटू के खिलाफ हफ्तावसूली के प्रकरण दर्जं है। पुलिस ने एक ओर प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपित अभी फरार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved