
मुंबई । मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि बगल वाली बिल्डिंग से (From the Adjacent Building) हमलावर (Attacker) अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसा (Entered actor Saif Ali Khan’s House) । पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सैफ की बिल्डिंग के बगल वाली बिल्डिंग से एक शख्स उनके घर में घुसता हुआ नजर आ रहा है। इसके वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे यह शख्स अभिनेता के घर में घुस रहा है।
इससे पहले पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि हम इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दो शख्स नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस के लिए यह कह पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर इन दोनों में से अभिनेता पर हमला करने वाला कौन है? पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। इस घटना की जांच के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, करीना कपूर बुधवार रात करीब 1:30 बजे एक पार्टी अटेंड कर घर लौटी थीं और सैफ पर यह हमला करीब दो बजे हुआ।
दरअसल, हमलावर ने सैफ की घरलू सहायिका पर हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव में आए अभिनेता को भी गहरी चोट लग गई। सैफ पर छह बार चाकू से वार हुआ है, इसमें से दो जख्म काफी गहरे हुए हैं। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है। उनकी सर्जरी सफल हो गई है। इस बारे में अभिनेता के टीम ने खुद जानकारी दी। अभिनेता के टीम ने उन सभी डॉक्टरों का शुक्रिया भी अदा किया, जिन्होंने सैफ की सर्जरी की ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved