
कीव। पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine.) के डोनबास इलाके (Donbass region) में जंग का मंजर और भी तेज हो गया है। रूस (Russia) ने दावा किया है कि उसकी सेना ने डोनेत्स्क (Donetsk) के स्टाराया निकोलायेवका (Staraya Nikolayevka) नामक एक अहम बस्ती पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। मस्को का कहना है कि ये ऑपरेशन बीते 24 घंटों में अंजाम दिया गया, जिसमें करीब 1475 यूक्रेनी सैनिक मारे गए।
रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये बस्ती मुक्त करा ली गई है। बता दें कि डोनबास दरअसल डोनेत्स्क और लुहांस्क इलाकों को मिलाकर कहे जाने वाला नाम है, जो कि लंबे समय से युद्ध का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है।
इलाके को कब्जाने के बाद क्या बोला रूस
रूस का ये भी कहना है कि इस इलाके के अधिकतर निवासी जातीय रूप से रूसी मूल के हैं और उन्हीं की मदद से बने मिलिशिया ग्रुप मस्को के साथ मिलकर यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। क्रेमलिन ने दो साल पहले इस क्षेत्र को एक स्वतंत्र गणराज्य भी घोषित किया था।
रूस लगातार तेज कर रहा हमला
पिछले कुछ हफ्तों से रूसी सेना ने मिलिशिया गुटों की मदद से यूक्रेनी फौज पर जमीन से लगातार हमले तेज कर दिए हैं। इसके साथ-साथ ड्रोन और मिसाइल अटैक भी लगातार जारी हैं। अब जब स्टाराया निकोलायेवका रूस के कब्जे में आ गया है, तो माना जा रहा है कि डोनेत्स्क का बड़ा हिस्सा मस्को के कंट्रोल में चला गया है। सैन्य विशेषज्ञों के मुताबिक, इस जीत के बाद रूस बाखमुट जैसे बड़े शहर को भी अपने कब्जे में लेने की ओर एक और कदम आगे बढ़ गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved