
कीव. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) ने कहा कि रूस (Russia) की ओर से खारकीव (Kharkiv) पर किए जा रहे हमले किसी जवाबी कार्रवाई के लिए नहीं, बल्कि पूरी तरह से तबाही के उद्देश्य से किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूस का मकसद पूर्ण विनाश है और हर उस शहर या गांव में यही होता है जहां रूस कब्जा करता है.
What the Russians want is the complete destruction of life. In more than eleven years of Russia’s war against Ukraine, they have brought only one new thing to our land, the most widespread Russian “legacy”, ruins and death. We must continue resisting this. I thank everyone around… pic.twitter.com/IYSjSsWGfC
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 7, 2025
खारकीव में ड्रोन, मिसाइल और गाइडेड बमों से हमला
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार शनिवार (7 जून) को रूस ने पूर्वी यूक्रेनी शहर खारकीव पर शाम और रात के समय में कई चरणों में हमले किए, जिनमें ड्रोन, मिसाइल और गाइडेड बम शामिल थे. इन हमलों में कम से कम 4 लोगों की मौत और 60 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें एक नवजात बच्चा भी शामिल है.
रूस ने 206 ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं
यूक्रेनी सेना ने बताया कि एक ही रात में 206 ड्रोन, 2 बैलिस्टिक मिसाइलें, और 7 अन्य मिसाइलें दागी गईं. शाम को एक बार फिर रूसी विमानों ने खारकीव को गाइडेड बमों से निशाना बनाया.
डटकर मुकाबला करना होगाः जेलेंस्की
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंत में कहा कि हमें इस आक्रमण का डटकर मुकाबला करना होगा. दुनिया के हर उस व्यक्ति का धन्यवाद जो इस संघर्ष में यूक्रेन का समर्थन कर रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved