img-fluid

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर हमले की कोशिश, काफिले पर फेंकी गई बोतल

July 01, 2025

असम: असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) जब गोलाघाट (Golaghat) दौरे पर थे, तभी उनके काफिले (Convoy) पर एक बोतल (Bottle) फेंकी गई. ये घटना राजीव भवन के पास 30 जून को हुई, जहां कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता एक प्रोटेस्ट कर रहे थे. उनका विरोध गोमुखी डेयरी प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर था, जिसमें 90 गिर नस्ल की गायों की बिक्री को लेकर सवाल उठे हैं.

जो बोतल फेंकी गई वो स्प्राइट की बताई जा रही है. किसी को चोट नहीं लगी और न ही कोई गाड़ी नुकसान पहुंचा. लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए 5 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक व्यक्ति पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष का बेटा भी बताया जा रहा है. इन पर सार्वजनिक शांति भंग करने और ड्यूटी में बाधा डालने जैसी धाराओं में केस दर्ज हुआ है.


CM हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना को हल्के में लेते हुए इसे कांग्रेस की “पब्लिसिटी स्टंट” कहा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि – “अगर बोतल मुझे लग जाती तो ज्यादा अच्छा होता.” उनका मानना है कि कांग्रेस में अब कोई ठोस सोच नहीं बची है, इसलिए वो ऐसे कदम उठा रही है.

बीजेपी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. पार्टी का कहना है कि कांग्रेस अब जनता का सामना करने से डर रही है, इसलिए इस तरह की सड़कछाप हरकतों का सहारा ले रही है. बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा – “ये सिर्फ शरारत नहीं है, ये एक खतरनाक मानसिकता को दिखाता है.”

कांग्रेस ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि बोतल फेंकना उनकी पार्टी की योजना नहीं थी, बल्कि कुछ लोगों की निजी हरकत थी. लेकिन उन्होंने डेयरी प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर अपने आरोपों को दोहराया. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो राज्य की संपत्तियों को बेच रही है और असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ड्रामा कर रही है.

Share:

  • ऋषभ पंत समेत 10 IPL स्टार्स लेंगे ऑक्शन में हिस्सा, इस T20 लीग में लगेगी बोली

    Tue Jul 1 , 2025
    नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2024 की नीलामी में लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) से 27 करोड़ रुपये की बड़ी बोली पाने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) 2025 की नीलामी में उतरने को तैयार हैं. पंत उन कई आईपीएल खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने इस बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved