img-fluid

इन्दौर के ट्रैफिक सूबेदार को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास, बोले- बेटा रेप केस में फंसा, रुपए ट्रांसफर करो

October 06, 2024

ये तो समझदार थे इसलिए बच गए, आप भी रखों समझदारी

इंदौर। डिजिटल अरेस्ट (digitally arrest) कर एक सूबेदार (subedar) को उलझाने वालों ने मुंह की खाई, खुद को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) का अधिकारी बताकर उन्होंने इंदौर (Indore) के ट्रैफिक ( traffic) सूबेदार को फोन लगाया और कहा कि तुम्हारा बेटा रैप के केस में फंसा है। रुपए ट्रांसफर करों नही तो गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश कर देंगे। हालांकि ठग यह नहीं जानते थे कि जिस सूबेदार को वह फोन लगा रहे थे, उसका बेटा महज चार साल का है और वह घर पर ही रहता है।



ट्रैफिक सूबेदार सुमित बिलौनिया जब साथी पुलिसकर्मियों के साथ पश्चिम क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे, तभी उनके वाट्सएप पर प्लस 92 की सीरिज वाले नंबर से फोन आया। हालांकि सूबेदार नंबर देखकर ही समझ गए थे कि ठग का फोन हो सकता है। इसके बाद सूबेदार ने फोन उठाया तो सामने वाला कहने लगा कि वह क्राइम ब्रांच से बोल रहा था। तुम्हारे बच्चे ने एक बच्ची का रेप किया है, उसे गिरफ्तार किया है। अभी 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो नहीं तो लिखा-पढ़ी में गिरफ्तारी दिखाते हुए मीडिया के सामने पेश कर देंगे। सूबेदार कुछ देर तक उनकी बातों को सुनते रहे। मोबाइल पर बात करने वाले शख्स के ब्रेकग्राउंड में भी हुबहू ऐसी आवाज आ रही थी, जैसे पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों से आती है, उनकी बात करने का तरीका भी असली के अधिकारियों जैसा था,लेकिन सूबेदार ने जब उन्हें कहा कि मुझे मुर्ख मत बनाओ, मेरा बेटा तो महज चार साल का है। इस पर सामने वाले ने अपशब्द कहकर फोन काट दिया।

Share:

  • विदेशी निवेशकों के बीच बिकवाली का दौर, अक्तूबर में तीन सत्रों में बेच डाले 27 हजार करोड़ के स्टॉक

    Sun Oct 6 , 2024
    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों भारी बिकवाली के दबाव से जूझ रहा है। खासकर विदेशी निवेशक बड़े पैमाने पर अपना पैसा भारतीय बाजार से निकाल रहे हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड के डाटा के अनुसार, अक्तूबर में पहले तीन ट्रेडिंग सेशन में ही विदेशी निवेशकों ने 27,142 करोड़ रुपये के स्टॉक बेच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved