
इंदौर। इंदौर (Indore) के खजराना (Khajran) में गुरुवार सुबह 6 बजे महिलाओं (Women) ने एक एसआई (SI) की जमकर पिटाई कर दी। उसे डंडों से पीटा। बिजली के पोल से बांधने और कपड़े उतारने की भी कोशिश की।
जानकारी के अनुसार, एसआई सुरेश बुनकर (Suresh Bunkar) खेड़ी इलाके में एक महिला के घर (House) में था। महिला का अपने पति (Husband) से विवाद चल रहा है। इस दौरान सुरेश उसके संपर्क में आया और पिछले दो माह से वह महिला के घर आना-जाना कर रहा था। आज महिला के परिजन और पड़ोसियों ने उसे घर से पकड़ लिया। लोगों का आरोप है कि सुरेश नशे में गालियां दे रहा था। उसकी आपत्तिजनक हालत देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पिटाई कर दी। पुलिस ने फोर्स बुलाकर एसआई सुरेश को भीड़ से निकाला गया।
खजराना टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक, एसआई बुनकर को पीटने के मामले में 4 नामजद समेत अन्य पर हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है। वहीं, बुनकर को सस्पेंड कर दिया गया है। खजराना थाने से कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ के विरोध के कारण वे एसआई को छुड़ाने आगे नहीं जा सके। पलासिया कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। इसके बाद जैसे-तैसे एसआई को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved