img-fluid

पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने की नाकाम

August 09, 2020


नई दिल्‍ली । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुजरात और राजस्थान से सटी अतंरराष्ट्रीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश में एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी.

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ की टीम रात को गश्त लगा रही थी, उसी समय पाकिस्तान की ओर से एक शख्स को भारत की सीमा मे घुसने की कोशिश करते हुए देखा गया. रात के अंधेरा का फायदा उठाते हुए वह शख्स फेंसिंग के ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा. हालांकि बीएसएफ ने पहले घुसपैठिए को चेतावानी दी थी.

बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, घुसपैठिए को फेसिंग पार नहीं करने की चेतावनी दी गई. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उस समय बहुत अंधेरा था और हमारी ओर से आत्मरक्षा में गोली चलाई गई.” उन्होंने आगे कहा कि आपको ये पता नहीं होता कि घुसपैठिया अपने साथ हथियार लेकर आया है या नहीं? उन्होंने बताय कि गोली लगने के बाद उसने खुद को झाड़ियों में छिपा लिया था, लेकिन बाद में जब बीएसएफ के जवानों ने इलाके की छानबीन की तो वह भारतीय सीमा में मृत पाया गया.

इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से किए गए घुसपैठ के प्रयासों को दिन के समय में नाकाम कर दिया था. बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब रात के समय में घुसपैठ की कोशिश की गई. दरअसल स्वतंत्रता दिवस को लेकर बॉर्डर पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर है.

Share:

  • अगले महीने से प्रशिक्षण शुरू करेंगे शाकिब अल हसन

    Sun Aug 9 , 2020
    ढाका। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ढाका के सावर स्थित बांग्लादेश क्रीडा शिक्षा प्रोटिस्टन क्रिकेट मैदान (बीकेएसपी) पर अगले महीने से प्रशिक्षण शुरू करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने पर एक साल का निलंबन झेल रहे शाकिब की नजर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर है। आईसीसी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved