img-fluid

नई Audi A6 e-tron कान्‍सेपट वर्जन लांच, जानें फीचर्स के बारें में सबकूछ

April 21, 2021

जर्मनी की दिग्‍गज चार पाहिया निर्माता कंपनी Audi ने नई सेडान इलेक्ट्रिक कार Audi A6 e-tron कान्‍सेप्‍ट को पेश किया है, जिसका प्रोडक्शन दो साल बाद यानी 2023 में शुरू किए जाने का वादा किया गया है। इतना ही नहीं, कंपनी 2025 तक 30 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने का वादा भी कर चुकी है। जैसा की नाम से पता चलता है, नई इलेक्ट्रिक कार मौजूदा नॉन-इलेक्ट्रिक Audi A6 फैमिली का हिस्सा होगी, लेकिन दिखने में कार उससे काफी अलग है। डिज़ाइन बेहद आधुनिक लगता है और दिखने में खूबसूरत भी है। पावर और रेंज के मामले में भी कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Audi ने ट्विटर पर अपनी नई A6 e-tron इलेक्ट्रिक सेडान कार को Shanghai Auto Show 2021 में पेश किए जाने की घोषणा की। नई कार भले ही A6 फैमिली का हिस्सा हो, लेकिन यह नॉन-इलेक्ट्रिक ए6 (Non-electric a6) से काफी अलग दिखती है। कार बेहद खूबसूरत और आधुनिक डिज़ाइन के साथ आती है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट मॉडल का प्रोडक्शन 2025 में शुरु करने का वादा किया है। इसे PPE (प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जो बिल्कुल नया प्लेटफॉर्म है और ऑडी का कहना है कि आने वाली सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric vehicles) को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।



पावर और रेंज की बात करें, तो Audi A6 e-tron में 100Kwh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो कार को 700 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने में सक्षम होगा। कंपनी का कहना है कि इस बैटरी पैक को 25 मनट से कम समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर (Electric motor) का इस्तेमाल किया जाएगा और कंपनी का दावा है कि ये मोटर 469bhp की मैक्स पावर और 800Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होंगी। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि यह सेडान सिंगल चार्ज में 700 किमी तक ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं इसकी बैटरी को 25 मिनट से भी कम समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। कार को दो मॉडल में लॉन्च किए जाने की योजना है, जिसमें से स्टैंडर्ड मॉडल 7 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा और हाई परफॉर्मेंस मॉडल 4 सेकंड से कम समय में 100Kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की स्पीड पकड़ सकेगा।

Audi India जल्द ही ई ट्रॉन और ई ट्रॉन स्पोर्टबैक (e tron sportback) एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी की भारतीय वेबसाइट ने भारत में आने वाली इलेक्ट्रिक कार के लाइनअप के बारे में विस्तार से बताया है।

Share:

  • उपचुनाव में 15.46 फीसदी के चक्कर में फंसी पार्टियां

    Wed Apr 21 , 2021
    दमोह में कम मतदान ने बढ़ाई सत्तारूढ़ पार्टी की चिंता भोपाल। दमोह विधानसभा सीट (Damoh Vidhan Sabha Seat) पर हुए उपचुनाव का परिणाम 2 मई को आएगा। लेकिन मतदान के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियां पसोपेस में फंसी हुई है। इसकी वजह है इस बार 2018 के विधानसभा चुनाव की अपेक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved