img-fluid

Audi S5 Sportback सेडान कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लांच, इतनी है कीमत

March 22, 2021

आज के इस आधुनिक टेक्‍नोलॉजी के युग में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में एक से बढ़कर एक वाहन नए नए फीचर्स के साथ लांच हो रहें हैं । अब वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने सेडान सेग्मेंट में अपनी Audi S5 Sportback जबरदस्‍त व लग्जरी कार को आज यानी 22 मार्च भारत (India) में लांच कर दिया गया है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस कार को 79.06 लाख रुपये के एक्श-शोरूम प्राइज़ पर लांच कर दिया है। बता दें कंपनी पहले अपनी इस सेडान (Sedan) को भारत (India) में बीते साल दिसंबर में लाने वाली थी। लेकिन कुछ अज्ञात कारणों की वजह से इसकी लांचिंग को आगे बढ़ा दिया गया था और आज आखिरकार इस पर से पर्दा उठ ही गया। ऑडी ने भारत (India) में अपनी सेडान कारों के पोर्टफोलियो में S5 को A5 से ऊपर और Audi RS5 से नीचे रखा है।

इंजन खासियत :



नई Audi S5 Sportback के इंजन की बात करें तो इसमें एक 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो, V6 पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 354 एचपी पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्प में 8-स्पीड टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स शामिल है जो ऑडी कार के सभी पहियों को क्वाट्रो सिस्टम (Quattro System) की मदद से पावर प्रदान करता है। यह कार महज़ 4.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। ऑडी एस 5 स्पोर्टबैक की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। यह कार डायनेमिक, कम्फर्ट, एफिशिएंसी, ऑटो और इंडिविजुअल जैसे पांच ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है ।

बाहर का लुक शानदार
नई S5 Sportback पिछले मॉडल के अपडेटेड वर्जन के रूप में आया है, जिसमें न केवल ज्यादा आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन मिलती है, बल्कि काफी अपडेटेड केबिन भी दिया गया है। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो, कार अब एक बहुत ही स्पोर्टी और खूबसूरत डिजाइन के साथ पेश की गई है। कार में एक ट्वीक्ड फ्रंट एंड (Tweaked front end) दिया गया है जिसमें शार्प-लुकिंग एलईडी हेडलैंप और डीआरएल फिट हैं। नए स्टैंडर्ड मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स बड़े मैट ब्लैक हनीकॉम्ब मेश ग्रिल को सिल्वर एक्सेंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, एक रिडिजाइन्ड फ्रंट बम्पर (Redesigned front bumper) और 19-इंच के अलॉय व्हील्स, स्पॉइलर्स आपको देखने को मिल जाएंगे।

इंटीरियर डिजाइन :
पूरी कार के अंदर एक ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट (All-black treatment) मिलता है जो इस प्रीमियम सेडान के लुक में चार चांद लगा देता है। इसके अलावा कार के डैशबोर्ड में एक 10 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाएगा जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसी सुविधाओं के साथ आता है। नई Audi S5 Sportback में ड्राइवर के लिए 12.2 इंच की डिजिटल एमआईडी स्क्रीन (Digital MID screen) भी दी गई है जो एस-बैज के साथ एम्बेडेड 3-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है।

Share:

  • महाराष्‍ट्र : परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से की CBI जांच की मांग

    Mon Mar 22 , 2021
    नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) के इस्तीफे(Resignation) की मांग पर अड़ी हैं। वहीं दूसरी ओर अब मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh) ने सोमवार को सुप्रीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved