
आज के इस आधुनिक टेक्नोलॉजी के युग में ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक से बढ़कर एक वाहन नए नए फीचर्स के साथ लांच हो रहें हैं । अब वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने सेडान सेग्मेंट में अपनी Audi S5 Sportback जबरदस्त व लग्जरी कार को आज यानी 22 मार्च भारत (India) में लांच कर दिया गया है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस कार को 79.06 लाख रुपये के एक्श-शोरूम प्राइज़ पर लांच कर दिया है। बता दें कंपनी पहले अपनी इस सेडान (Sedan) को भारत (India) में बीते साल दिसंबर में लाने वाली थी। लेकिन कुछ अज्ञात कारणों की वजह से इसकी लांचिंग को आगे बढ़ा दिया गया था और आज आखिरकार इस पर से पर्दा उठ ही गया। ऑडी ने भारत (India) में अपनी सेडान कारों के पोर्टफोलियो में S5 को A5 से ऊपर और Audi RS5 से नीचे रखा है।
इंजन खासियत :
बाहर का लुक शानदार
नई S5 Sportback पिछले मॉडल के अपडेटेड वर्जन के रूप में आया है, जिसमें न केवल ज्यादा आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन मिलती है, बल्कि काफी अपडेटेड केबिन भी दिया गया है। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो, कार अब एक बहुत ही स्पोर्टी और खूबसूरत डिजाइन के साथ पेश की गई है। कार में एक ट्वीक्ड फ्रंट एंड (Tweaked front end) दिया गया है जिसमें शार्प-लुकिंग एलईडी हेडलैंप और डीआरएल फिट हैं। नए स्टैंडर्ड मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स बड़े मैट ब्लैक हनीकॉम्ब मेश ग्रिल को सिल्वर एक्सेंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, एक रिडिजाइन्ड फ्रंट बम्पर (Redesigned front bumper) और 19-इंच के अलॉय व्हील्स, स्पॉइलर्स आपको देखने को मिल जाएंगे।
इंटीरियर डिजाइन :
पूरी कार के अंदर एक ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट (All-black treatment) मिलता है जो इस प्रीमियम सेडान के लुक में चार चांद लगा देता है। इसके अलावा कार के डैशबोर्ड में एक 10 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाएगा जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसी सुविधाओं के साथ आता है। नई Audi S5 Sportback में ड्राइवर के लिए 12.2 इंच की डिजिटल एमआईडी स्क्रीन (Digital MID screen) भी दी गई है जो एस-बैज के साथ एम्बेडेड 3-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved