
लंदन। कोरोना वायरस महामारी के बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब ब्राइटन और चेल्सी के बीच दर्शकों की मौजूदगी में एक दोस्ताना मैच खेला जाएगा। यह मैच आज शनिवार को खेला जाएगा।
एमेक्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में 2500 दर्शकों की उपस्थिति होगी। यह मुकाबला ब्रिटिश सरकार के दिशा-निर्देशों के बीच खेला जाएगा। यह पहला ऐसा मैच होगा, जो दर्शकों के बीच खेला जाएगा।
इस मैच के लिए ब्राइटन के सीजन टिकट होल्डर्स और क्लब मेम्बर्स के लिए 2500 टिकट उपलब्ध होंगे। इस मैच में फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही स्टेडियम में प्रवेश से पहले दर्शकों का तापमान भी मापा जाएगा। दर्शक उसी सीट पर बैठ सकेंगे जो उन्हें अलॉट किया जाएगा और इस दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। बता दें कि प्रीमियर लीग का नया सीजन 12 सितम्बर से शुरू होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved