img-fluid

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी करते वक़्त रहाणे पर कोई दवाब नहीं होगा: सुनील गावस्कर

December 15, 2020

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में जब अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे तो उनके ऊपर कोई दवाब नहीं होगा।

बता दें कि, विराट अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते एडिलेड टेस्ट के बाद भारत लौट जाएंगे। जिसके चलते रहाणे कार्यवाहक कप्तान के रूप में टीम के कप्तान होंगे।

रहाणे इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ दो बार टीम की कप्तानी कर चुके हैं, और दोनों ही मौकों पर भारत ने विजय हासिल की है।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर बातचीत करते हुए कहा, “अजिंक्य रहाणे के ऊपर कोई खास दवाब नहीं होगा, क्योंकि उसने दो बार पहले कप्तानी की है और भारत को दोनों पर जीत मिली थी। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में और फिर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भी भारत ने जीत दर्ज की थी।”

उन्होंने कहा, “जहां तक उसकी कप्तानी का सवाल है तो कोई दबाव नहीं होगा क्योंकि उसे पता है कि अगले तीन टेस्ट मैचों के लिये वह कार्यवाहक कप्तान ही होगा। मेरा मानना है कि कप्तानी को लेकर वह ज्यादा नहीं सोच रहा होगा।”

गावस्कर ने आगे कहा, “रहाणे उतनी ही ईमानदारी से कप्तानी करेंगे, जितना कि वे बल्लेबाज़ी करते हैं। वे पुजारा को विरोधियों पर दवाब बनाने का मौका देंगे और खुद उनका साथ भी देंगे।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • हेनरिक्स की चार साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी, एबॉट चोट के चलते बाहर

    Tue Dec 15 , 2020
    नई दिल्ली। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को टीम में शामिल किया है, जबकि उनके तेज गेंदबाज सीन एबॉट कॉफ स्ट्रेन के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हेनरिक्स हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण दूसरे अभ्यास मैच से बाहर हो गए थे और उन्होंने अब सोमवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved