img-fluid

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला से बाहर हुईं सुजी बेट्स

October 05, 2020

ब्रिस्बेन। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज सुजी बेट्स कंधे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष बची एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गई हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। न्यूजीलैंड की टीम पहला मैच हारकर श्रृंखला में 1-0 से पीछे चल रही है।

दाएं हाथ की बल्लेबाज बेट्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। न्यूजीलैंड के कोच कार्टर ने कहा,”उन्होंने आज एमआरआई स्कैन कराया, लेकिन चोट कितनी लगी है,इसकी अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हुई है।”

उन्होंने कहा, “बाकी दो मैचों के लिए बेट्स का टीम से बाहर होना जाहिर तौर पर एक बड़ा नुकसान है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उनके पास 100 से अधिक एकदिवसीय मैचों का अनुभव है।” बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले एकदिनी में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सोमवार, 5 अक्टूबर को दूसरे एकदिनी मुकाबला खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • आईपीएलः चेन्नई की धमाकेदार जीत, पंजाब को 10 विकेट से हराया

    Mon Oct 5 , 2020
    दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 18वां मैच रविवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच को चेन्नई की सलामी जोड़ी ने एकतरफा करते हुए पंजाब को 10 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल की 63 रन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved