img-fluid

आज इंदौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का वन डे क्रिकेट मैच… ये होगी यातायात व्यवस्था

October 22, 2025

बाल विनय मंदिर स्कूल और पंचम की फेल स्थित मैदान में मुफ्त पार्किंग

इंदौर। आज होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में वुमन्स इंटरनेशनल वल्र्ड कप (Women’s International World Cup) का मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच खेला जाएगा। भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने डायवर्शन व्यवस्था की है। पास वाले वाहनों को छोडक़र किसी भी वाहन का प्रवेश स्टेडियम की तरफ नहीं हो सकेगा।



विवेकानंद स्कूल और बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा, जबकि स्टेडियम के अन्दर और अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश लेंटर्न चौराहे से होगा। लैंटर्न तरफ से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम तरफ आ सकेंगे। पुलिस ने लैंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहे की ओर का मार्ग दोपहर 1 बजे से मैच समाप्ति तक पासधारी वाहनों और इमरजेंसी वाहनों को छोडक़र सभी वाहनों के लिए बंद किया है। गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाला यातायात ढक्कनवाला कुआं होकर मधुमिलन के लिए जा सकेंगे। विजय नगर से आने वाले वाहन चालक एलआईजी से पाटनीपुरा, परदेशीपुरा, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जा सकेंगे। रीगल से पलासिया जाने वालों को व्हाइट चर्च से एबी रोड लेना होगा। मालवा मिल से जाने वाले पाटनीपुरा होकर एबी रोड पर आ सकेंगे।

यहां है पार्किंग की व्यवस्था
* यशवन्त क्लब पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
* अभय प्रशाल एवं आईटीसी पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
विवेकानंद स्कूल पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
आईडीए परिसर पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किंग (सभी के लिए)
जीएसआईटीएस कैम्पस पार्किंग (सभी के लिए)
पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किंग (सभी के लिए)

Share:

  • करोड़ों के लाइट हाउस प्रोजेक्ट की जांच करने दिल्ली की टीम आएगी इन्दौर

    Wed Oct 22 , 2025
    8 ब्लाक में 1024 फ्लैट बनाए थे, घटिया कार्यों के कारण फ्लैट लेने वाले फजीहत में, तीन दिन पहले दिल्ली के अधिकारियों ने की थी चर्चा इंदौर। बहुचर्चित लाइट हाउस प्रोजेक्ट (lighthouse project) का घटिया काम अब इन्दौर (Indore) से लेकर दिल्ली (Delhi) तक चर्चा में है और नगर निगम (Municipal council) के अधिकारियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved