
बाल विनय मंदिर स्कूल और पंचम की फेल स्थित मैदान में मुफ्त पार्किंग
इंदौर। आज होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में वुमन्स इंटरनेशनल वल्र्ड कप (Women’s International World Cup) का मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच खेला जाएगा। भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने डायवर्शन व्यवस्था की है। पास वाले वाहनों को छोडक़र किसी भी वाहन का प्रवेश स्टेडियम की तरफ नहीं हो सकेगा।
यहां है पार्किंग की व्यवस्था
* यशवन्त क्लब पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
* अभय प्रशाल एवं आईटीसी पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
विवेकानंद स्कूल पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
आईडीए परिसर पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)
बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किंग (सभी के लिए)
जीएसआईटीएस कैम्पस पार्किंग (सभी के लिए)
पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किंग (सभी के लिए)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved