
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. मैथ्यू वेड की कप्तानी में उतर रही कंगारू टीम को पहले 2 मैच में हार मिली. ऐसे में उसे सीरीज जीतने के लिए बचे तीनों मैच जीतने होंगे. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज होने वाले तीसरे मैच में से पहले 6 खिलाड़ी बदल दिए हैं. वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने वाले 6 खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं. ये सभी खिलाड़ी लगातार इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव के बाद भारत के पास सीरीज में क्लीन स्वीप का अच्छा मौका है. भारतीय टीम आज का मैच जीत लेती है, तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मिली जानकारी के अनुसार, स्टीव स्मिथ और एडम जंपा स्वदेश लौट चुके हैं. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोस इंग्लिस और तेज गेंदबाज सीन एबॉट कल लौट जाएंगे. इंग्लिश ने पहले टी20 में शतक भी जड़ा था. इन खिलाड़ियों की जगह जोस फिलिप्स और बेन मैक्डरमॉट को जगह मिली है. ये दोनों खिलाड़ी भारत पहुंच भी गए हैं और आज होने वाले मैच में उतर भी सकते हैं. इसके अलावा बेन ड्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन चौथे टी20 से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.
आज उतर सकते हैं वेड
वर्ल्ड कप के फाइनल में मैथ्यू वेड ने टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ा था. वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. लेकिन पहले टी20 में उन्हें मौका नहीं मिला था. आज होने वाले मैच में वे उतर सकते हैं. वर्ल्ड कप में उतरने वाली टीम की बात करें, हेड के अलावा अब सिर्फ तनवीर संगा ही बचे हैं. संगा को पहले टी20 में प्लेइंग-11 में शामिल भी किया गया था.
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनेडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मैक्डरमॉट, जोस फिलिप, तनवीर संगा, मैट शॉर्ट और केन रिचर्डसन.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved