img-fluid

Australia: सड़क हादसे में भारतीय महिला की मौत, आठ माह की थी गर्भवती

November 19, 2025

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक 33 वर्षीय भारतीय महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई है। महिला आठ माह की गर्भवती थी। पुलिस के अनुसार, समनविता धरेश्वर अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ सैर पर निकली थीं, जब यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार (14 नवंबर) रात करीब 8 बजे एक किआ कार्निवल कार धरेश्वर और उनके परिवार को हॉर्न्सबी में जॉर्ज स्ट्रीट के किनारे फुटपाथ पार करने के लिए धीमी हुई थी, तभी एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण किआ कार आगे की ओर बढ़ गई और धरेश्वर इसकी चपेट में आ गई।


पुलिस ने बताया कि इस हादसे में समनविता धरेश्वर को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से न तो उन्हें और न ही उनके बच्चे को बचाया जा सका। कथित तौर पर, लग्जरी बीएमडब्ल्यू को 19 वर्षीय पी-प्लेटर (अस्थायी या परिवीक्षाधीन लाइसेंस वाला ड्राइवर) आरोन पपाजोग्लू चला रहा था। पुलिस ने कहा, ‘हालांकि, बीएमडब्ल्यू और किआ कार के दोनों ड्राइवरों को कोई चोट नहीं लगी है।’

हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि इस हादसे में धरेश्वर के पति और उनके तीन साल के बच्चे को कोई चोट आई है या नहीं। उनके लिंक्डइन के अनुसार, धरेश्वर एक योग्य आईटी सिस्टम विश्लेषक थीं, जो व्यावसायिक अनुप्रयोग प्रशासन और सहायता में विशेषज्ञता रखती थीं। वह एल्स्को यूनिफॉर्म के लिए एक परीक्षण विश्लेषक के रूप में काम कर रही थीं।

पुलिस ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार के चालक को बाद में उसके वाहरोंगा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने, लापरवाही से गाड़ी चलाने और एक भ्रूण की मृत्यु का कारण बनने का आरोप लगाया गया है। उसे एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिसने मामले की गंभीरता का हवाला देते हुए उसे जमानत देने से इनकार कर दिया।

Share:

  • पिच विवाद के बीच गौतम गंभीर को मिला समर्थन, इस पूर्व क्रिकेटर ने आलोचकों को दिया जवाब

    Wed Nov 19 , 2025
    नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच ने क्रिकेट जगत में बड़ी बहस छेड़ दी है। 124 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों का अचानक ढह जाना और तीन दिन में मैच का खत्म हो जाना कई सवाल छोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved