
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक सांसद (MP) ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन एक ऐसा काम किया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (video viral) हो गया। उनके इस अंदाज को ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने तो बखूबी समझा लेकिन बाहर के लोगों को यह अंदाज थोड़ा अजीब लगा। कई लोगों ने इसको लेकर अपनी हैरानी भी जाहिर की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई सांसद काइल मैकगिन अपने संसदीय कार्यकाल के आखिरी दिन अपनी जगह पर खड़े होते हैं और अपने पहने हुए एक जूते को उतारते हैं और उसमें बीयर डालकर उसको पीने लगते हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई लोगों के बीच में यह परंपरा है, जिसमें जूते में पीने वाली चीज डालकर उसे पिया जाता है। इस रिवाज को ‘शुई’ कहा जाता है।
शुई क्या है?
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस परंपरा में किसी खुशी के दौरान जूते में शराब या बीयर जैसी चीज डाली जाती है फिर उसे पीकर गीला जूता व्यक्ति को वापस कर दिया जाता है। हालांकि शुई कब शुरू हुआ या इसकी उत्पत्ति कैसे हुई इसको लेकर कई मान्यताएं हैं। लेकिन आधुनिक ऑस्ट्रेलिया में कई मशहूर हस्तियां ऐसा करती हुई देखी जा सकती हैं। इस सेलिब्रेशन को करने में मुख्य तौर पर फॉर्मूला वन ड्राइवर डेनियल रिकियार्डो, फिल्म स्टार सर पैट्रिक स्टीवर्ट, जिमी फॉलन,ह्यूग ग्रांट और जेरार्ड बटलर शामिल है।
A WA State Labor MP has ended his valedictory speech with a shoey in parliament👟🍺
Kyle McGinn said after pondering the idea he thought his Goldfields constituents would be "appreciative" of the theatrical send off: "I'm used to getting told off". #wanews #auspol @westaustralian pic.twitter.com/xw478DF3UY— Caitlyn Rintoul (@caitlynrintoul) May 21, 2025
ऑस्ट्रेलियाई संसद में अपना आखिरी भाषण देने के लिए उठे काइल ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल को खत्म करने के तरीके के बारे में कई बार सोचा लेकिन मुझे कई ख्याल आए। अब मैं जो करने जा रहा हूं.. मुझे लगता है कि वह मेरे गोल्डफील्ड्स के मतदाताओं को काफी पसंद आएगा। इसे करने का केवल एक ही तरीका है। हालांकि मुझे डांटने की आदत है.. इसलिए इसे ऐसे ही खत्म कर देना चाहिए। इतना कहकर काइल ने अपना ड्रिंक पीना शुरू कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved