img-fluid

ऑस्ट्रेलिया : संसद में जूते में डाली बीयर और पीने लगा सांसद, जानें आखिर क्या है यह परंपरा

May 25, 2025

नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक सांसद (MP) ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन एक ऐसा काम किया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (video viral) हो गया। उनके इस अंदाज को ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने तो बखूबी समझा लेकिन बाहर के लोगों को यह अंदाज थोड़ा अजीब लगा। कई लोगों ने इसको लेकर अपनी हैरानी भी जाहिर की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई सांसद काइल मैकगिन अपने संसदीय कार्यकाल के आखिरी दिन अपनी जगह पर खड़े होते हैं और अपने पहने हुए एक जूते को उतारते हैं और उसमें बीयर डालकर उसको पीने लगते हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई लोगों के बीच में यह परंपरा है, जिसमें जूते में पीने वाली चीज डालकर उसे पिया जाता है। इस रिवाज को ‘शुई’ कहा जाता है।


शुई क्या है?
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस परंपरा में किसी खुशी के दौरान जूते में शराब या बीयर जैसी चीज डाली जाती है फिर उसे पीकर गीला जूता व्यक्ति को वापस कर दिया जाता है। हालांकि शुई कब शुरू हुआ या इसकी उत्पत्ति कैसे हुई इसको लेकर कई मान्यताएं हैं। लेकिन आधुनिक ऑस्ट्रेलिया में कई मशहूर हस्तियां ऐसा करती हुई देखी जा सकती हैं। इस सेलिब्रेशन को करने में मुख्य तौर पर फॉर्मूला वन ड्राइवर डेनियल रिकियार्डो, फिल्म स्टार सर पैट्रिक स्टीवर्ट, जिमी फॉलन,ह्यूग ग्रांट और जेरार्ड बटलर शामिल है।

ऑस्ट्रेलियाई संसद में अपना आखिरी भाषण देने के लिए उठे काइल ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल को खत्म करने के तरीके के बारे में कई बार सोचा लेकिन मुझे कई ख्याल आए। अब मैं जो करने जा रहा हूं.. मुझे लगता है कि वह मेरे गोल्डफील्ड्स के मतदाताओं को काफी पसंद आएगा। इसे करने का केवल एक ही तरीका है। हालांकि मुझे डांटने की आदत है.. इसलिए इसे ऐसे ही खत्म कर देना चाहिए। इतना कहकर काइल ने अपना ड्रिंक पीना शुरू कर दिया।

Share:

  • दुनिया में फिर बजा भारत का डंका! जापान भी पीछे छूटा, बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी

    Sun May 25 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) जापान (Japan) को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World 4th Largest Economy India) बन गया है. शनिवार को नीति आयोग के सीईओ (CEO) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह जानकारी शेयर की. उन्होंने नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद कहा कि, ‘ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved