शिडनी। ऑस्ट्रेलिया के एक सांसद (Australian MP) को पुरुषों के साथ बलात्कार (Rape of Men) करने के आरोप में दोषी करार दिया गया है। न्यू साउथ वेल्स के कियामा से सांसद 44 वर्षीय गैरेथ वार्ड के ऊपर आरोप था कि उन्होंने दो साल के अंदर एक नाबालिग और एक वयस्क व्यक्ति के साथ यौन उत्पीड़न और बलात्कार किया है। शुक्रवार को गैरेथ के ऊपर लगे आरोपों को सेंटर जिला न्यायालय में जूरी ने सही पाया और गैरेथ को दोषी करार दिया।
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत ने निर्दलीय सांसद को 2013 में एक 18 वर्षीय लड़के के साथ यौन उत्पीड़न के तीन मामलों में और 2015 में एक 24 वर्षीय व्यक्ति के साथ बिना सहमति यौन संबंध बनाने के मामले में दोषी करार दिया है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक दोनों पीड़ित एक-दूसरे से पूरी तरह अजनबी हैं और उनकी गवाही बिल्कुल एक जैसी है। हालांकि गैरेथ के वकील के मुताबिक यह आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं।
अभियोजन पक्ष की वकील मोनिका नोल्स ने कहा, “दोनों पीड़ितों के बयान, उनके व्यवहार और उनके आरोपों में पूरी तरह से समानता है। यह कोई संयोग नहीं हो सकता।”
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2013 में सांसद ने कथित तौर पर नशे में धुत किशोर को अपने घर बुलाया। फिर उसे और शराब पिलाने के बाद एक रात में उसके साथ तीन बार गलत काम किया, सांसद की इस हरकत के दौरान पीड़ित लगातार इसका विरोध करता रहा। इस घटना के दो साल बाद सांसद के न्यू साउथ वेल्स संसद भवन में एक कार्यक्रम के बाद एक 24 वर्षीय कर्मचारी के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाए।
सांसद से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 2015 में जिस घटना के बारे में बताया जा रहा है। वह पूरी तरह से मनगढ़ंत है। उन्होंने किसी के साथ ऐसे संबंध नहीं बनाए हैं। वहीं 2013 की घटना को लेकर वार्ड ने कहा कि व्यक्ति घटना को गलत तरीके से याद कर रहा है।
आरोपी को दोषी करार देने के बाद अदालत ने उसे सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया है। सांसद वार्ड को अपने दो घरों में से किसी एक घर पर रहने की अनुमति दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved