img-fluid

ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटे एंडी मरे

January 24, 2021

लंदन। तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मरे ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि मेलबर्न की उड़ान लेने से कुछ समय पहले ही मरे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मरे को बाद में बिना किसी लक्षण के पाया गया था और उनके टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद थी।


बता दें कि यूके में क्वारंटाइन में रह रहे मरे को मेलबर्न पहुंचने के बाद फिर से 14 दिन क्वारंटाइन होना पड़ता और उन्होंने इसी कारण टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है। मरे ने एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया जाकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाने को लेकर वह दुखी हैं।

उन्होंने आगे कहा, “हम टेनिस ऑस्ट्रेलिया के साथ लगातार संपर्क में थे और कोशिश कर रहे थे कि क्वारंटाइन के लिए कुछ हल निकाला जाए, लेकिन हम ऐसा कर पाने में सफल नहीं रहे। मैं सभी लोगों का उनके एफर्ट के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • वित्त मंत्री ने लॉन्च की केंद्रीय बजट मोबाइल एप, पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन

    Sun Jan 24 , 2021
    – कोरोना के चलते इस बार नहीं होगी बजट के दस्तावेजों की छपाई, बजट भाषण खत्म होने के सभी दस्तावेज ऐप पर हो सकेंगे डाउनलोड नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को  ‘केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप’ लॉन्च की। इस ऐप पर बजट से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होगी। लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के साथ आम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved