img-fluid

आज भारत आएंगे ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी, अहमदाबाद में खेलेंगे होली, PM मोदी के साथ देखेंगे क्रिकेट मैच

March 08, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Prime Minister Anthony Albanese) आज से चार दिनों के भारत (India) दौरे पर होंगे. अल्बानीज अपने इस दौरे के दौरान अहमदाबाद के आलावा मुंबई और दिल्ली जाएंगे. यह साल 2017 के बाद से किसी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की पहली भारत यात्रा है, इस कारण से इसे कई मायनों में खास माना जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के पहले दिन अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के दौरे के आलावा राजभवन में होली के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वहीं दौरे के दूसरे दिन वह प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखेंगे. मैच देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां INS विक्रांत पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

अपनी यात्रा के दूसरे दिन की देर शाम अल्बानीज दिल्ली पहुंचेंगे. यहां रात्रि विश्राम के बाद तीसरे दिन राष्ट्रपति भवन में उनके आधिकारिक स्वागत से लेकर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनकी मुलाकात होगी और इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत होगी.

ऑस्ट्रेलिया पीएम बोले- भारत के साथ रिश्ते मजबूत
पिछले साल मई में ऑस्ट्रेलिया के पीएम बने एंथनी अल्बानीज की बतौर प्रधानमंत्री की ये पहली भारत यात्रा है और इस दौरान आर्थिक सहयोग, रक्षा सहयोग से लेकर विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होगी. उन्होंने अपनी भारत यात्रा को लेकर जारी बयान में कहा, ‘भारत के साथ हमारे संबंध मजबूत हैं, लेकिन यह और मजबूत हो सकते हैं.’


अल्बानीज ने कहा, ‘भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत साझेदारी हमारे क्षेत्र की स्थिरता के लिए अच्छी है. इसका एक मकसद अधिक अवसर, अधिक व्यापार व निवेश के साथ-साथ हमारी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत बनाना और हमारे लोगों को सीधे लाभ पहुंचाना भी है.’

कई बड़े मुद्दों पर करेंगे चर्चा
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि अल्बानीज और मोदी व्यापार व निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और रक्षा व सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करेंगे. अल्बानीज ने कहा, ‘भविष्य की ओर देखने पर हमले लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार और करीबी दोस्त बना रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस साल के मध्य में ऑस्ट्रेलिया में क्वाड नेताओं के सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने और जी20 सम्मेलन के लिए सितंबर में फिर से भारत आने को लेकर उत्सुक हूं.’

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं. जून 2020 में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदल दिया गया. माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम की भारत यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया के हिंदू मंदिरों में हुई तोड़फोड़ और भारत विरोधी खालिस्तान से जुड़ी गतिविधियों को भी भारत की तरफ से रखा जा सकता हैं.

Share:

  • रेडमी को टक्कर देने के लिए Motorola ने की तैयारी, 10 मार्च को ला रहा धाकड़ फोन

    Wed Mar 8 , 2023
    डेस्क: मोटोरोला लगातार नए-नए फोन को लॉन्च कर रहा है, और अब एक और नया स्मार्टफोन भी आने के लिए तैयार है. यहां बात हो रही है कंपनी के Moto G73 5G की, जिसे 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ फीचर्स का पता चल गया है. आने वाले मोटोरोलो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved