
एडिलेड। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन और तस्मानिया के उनके साथी खिलाड़ियों को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
दरअसल, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में अचानक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसकी वजह से अन्य शहरों ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से लगती अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। यही वजह है कि एडिलेड में प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले टिम पेन और उनकी टीम तस्मानिया के खिलाड़ियों को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया।
क्रिकेट तस्मानिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,”पिछले 7 दिनों में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से तस्मानिया जाने वाले अन्य लोगों की तरह ही तस्मानियन टाइगर्स टीम के खिलाड़ी भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं।”
बता दें कि सोमवार को ही क्वींसलैंड की राज्य सरकार ने कहा कि जो भी लोग 9 नवंबर के बाद से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं उन्हें अनिवार्य रूप से कोविड19 टेस्ट कराना होगा और 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved