
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Fast bowler Mitchell Starc) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। मंगलवार 2 सितंबर को उन्होंने इस बात की जानकारी दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने आधिकारिक तौर पर उनके रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी। मिचेल स्टार्क ने ये भी बताया है कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला क्यों किया? मिचेल स्टार्क ने बताया कि वे अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर पूरी तरह फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में वह इंटरनेशनल क्रिकेट के शॉर्ट फॉर्मेट में एक्टिव नहीं रहेंगे। मिचेल स्टार्क का लक्ष्य 2027 का वनडे विश्व कप खेलना है।
हैरान करने वाली बात ये है कि मिचेल स्टार्क ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से कुछ ही महीने पहले रिटायरमेंट की घोषणा की है। 35 वर्षीय स्टार्क ने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। स्टार्क अब आपको टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा डोमेस्टिक टी20 लीग्स में खेलते नजर आएंगे। इनमें इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल भी शामिल है। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पेसर थे। मिचेल स्टार्क ने 79 विकेट इस फॉर्मेट में निकाले। उनसे आगे एडम जैम्पा हैं, जिन्होंने 130 शिकार किए हैं।
मिचेल स्टार्क के लिए इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी हाइलाइट 2021 का टी20 वर्ल्ड कप था, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता था। स्टार्क ने अपने बयान में कहा, “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप में, सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय ग्रुप में थे और इस दौरान खेलने का बहुत मजा आया। 2027 में होने वाले भारत के टेस्ट दौरे, एशेज और एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का यही मेरा सबसे अच्छा तरीका है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved