
डेस्क। क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का अपना एक अलग ही रुतबा रहा है और अभी भी है। पिछले कुछ साल की बात की जाए तो वहां कोई भी खिलाड़ी बिना कोई आईसीसी खिताब जीते रिटायर ही नहीं होता है। इन्हीं में से एक हैं माइकल क्लार्क (Michael Clarke), जिन्होंने साल 2015 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप का खिताब जिताया था। हालांकि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का महान क्रिकेटर एक बड़ी बीमारी से ग्रसित हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क को स्किन कैंसर (Skin Cancer) का पता चला है। क्लार्क ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस दौरान उनका कहना है कि सभी लोग नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहें। उन्होंने कहा है कि त्वचा कैंसर एक बड़ी बीमारी है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में तो ऐसा ही है। उन्होंने बताया कि उनकी नाक से एक और कैंसर निकाला गया है। उन्होंने समझाइश दी है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। इस मामले में शुरुआती पहचान काफी जरूरी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved