img-fluid

प्राधिकरण ने नोएडा में दीवार गिरने से चार लोगों की मौत के मामले में कमेटी का गठन किया

September 22, 2022


नोएडा । नोएडा में (In Noida) दीवार गिरने से (Due to Wall Collapse) चार लोगों की मौत के मामले में (In Case of Death of Four People) प्राधिकरण (Authority) ने एक कमेटी का गठन किया है (Constitutes Committee) जो इस पूरे मामले की जांच करेगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सबसे बड़ी बात है कि बुधवार रात पुलिस ने कुछ अधिकारियों को थाने बुलाया था। उन अधिकारियों को काफी देर तक थाने में बिठाया गया और उनसे पूछताछ की गई जिससे नाराज होकर अथॉरिटी के बड़ी संख्या में कर्मचारी थाने के बाहर पहुंच गए। जिसके बाद अब पुलिस और अथॉरिटी आमने-सामने आ गए हैं।


बुधवार को प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीन मिश्र ने सर्किल-2 के पांच अधिकारियों से पूछताछ की। नोएडा दस सर्किल में बंटा है। जिस स्थान पर दीवार गिरी वह क्षेत्र सर्किल-2 में आता है। जिनसे पूछताछ की गई उनमें सर्किल-2 के प्रभारी, डीजीएम, एपीई, जेई सुपरवाइजर शामिल थे। इस मामले को लेकर प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसीईओ मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की है। इसमें एसीईओ प्रवीन मिश्रा और सीएपी इश्तियाक अहमद है। जांच रिपोर्ट 15 दिन के अंदर देनी है। इस जांच में थर्ड पार्टी तकनीकी संस्था फॉरट्रेस इंफ्राकॉन लिमिटेड इनका सहयोग करेगी।

पहले दिन जांच में एसीईओ की ओर से टेंडर संबंधित दस्तावेज और जानकारी ली गई। जिसमें कंपनी का बैकग्राउंड, काम करने का तरीका और किन-किन अधिकारियों की क्या जिम्मेदारी थी, इसके बारे में जानकारी ली गई। दो से तीन दिन में एसीईओ की अध्यक्षता वाली ये टीम साइट विजिट करेगी।

Share:

  • स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 के परिणाम में पहले स्‍थान पर मध्यप्रदेश

    Thu Sep 22 , 2022
    भोपाल: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सरकार (government) की ओर से कराए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2022 के परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं. जिसमें मध्य प्रदेश वेस्ट जोन में अव्वल (Madhya Pradesh tops in West Zone) रहा है. वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश को पहला स्थान मिला है. जिसमें भोपाल (Bhopal) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved