img-fluid

कुमेड़ी के आईएसबीटी के लिए मिले तीन टेंडरों की जांच में जुटा प्राधिकरण, डबल डेकर फ्लायओवर का 75 फीसदी से अधिक काम भी हुआ पूरा

August 14, 2025

  • बस टर्मिनल को ठेके पर देने के प्रयास जारी… संचालक ने देखी टीपीएस योजनाएं

इंदौर। प्राधिकरण ने एमआर-10 कुमेर्डी पर 110 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च कर जो बस टर्मिनल निर्मित करवाया है उसे ठेके पर देने के प्रयास जारी हैं। अभी जो तीन टेंडर प्राप्त हुए हैं उसकी जांच-पड़ताल की जा रही है और उपयुक्त एजेंसी को इसका ठेका दिया जाएगा। नगर तथा ग्राम निवेश के संचालक श्रीकांत बनोठ ने कल इस बस टर्मिनल के साथ लवकुश चौराहा पर निर्माणाधीन डबल डेकर ब्रिज का भी अवलोकन किया, जो कि 75 फीसदी निर्मित हो चुका है। इसके अलावा कुछ टीपीएस योजनाएं भी देखी और कनाडिय़ा रोड पर जिस पुरातन बावड़ी का जीर्णोद्धार किया उसे भी मौके पर जाकर देखा।

प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहा है कि आईएसबीटी के संचालन के लिए कोई अच्छा ठेकेदार मिल जाए, क्योंकि नायता मूंडला का बस टर्मिनल एआईसीटीएसएल भी नहीं चला पाई और बंद पड़ा है। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक अभी 3 टेंडर आईएसबीटी संचालन के लिए प्राप्त हुए हैं, जिनका अवलोकन चल रहा है और उपयुक्त एजेंसी को ही ठेका दिया जाएगा।

श्री अहिरवार के मुताबिक कल संचालक श्री बनोठ ने भी इस बस टर्मिनल को देखा और जल्द ही संचालन शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। लवकुश चौराहा पर प्राधिकरण ने फ्लायओवर के अलावा डबल डेकर का निर्माण भी करवाया है, जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। यह डबल डेकर 75 फीसदी तक तो बन चुका है और अब स्लैब, गर्डर, कॉस्टिंग के काम तेजी से चल रहे हैं। 175 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्राधिकरण इस पर खर्च कर चुका है और मेट्रो के कारण इसे डबल डेकर निर्मित करना पड़ा। संचालक ने टीपीएस-5 योजना का भी अवलोकन किया, जहां पर प्राधिकरण ने मास्टर प्लान के साथ योजना में शामिल सीमेंट कांक्रीट की चौड़ी सड़कों, ड्रैनेज लाइन सहित अन्य कार्य किए हैं और यहीं पर एक होलकरकालीन जीर्ण-शीर्ण बावड़ी का भी लोकार्पण कर दिया, जिसका लोकार्पण पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने किया था।

बारिश के इस मौसम में यह बावड़ी पर्यटन स्थल के रूप में भी मशहूर हो गई और कल भी बड़ी संख्या में आसपास के लोग यहां मौजूद थे। संचालक के साथ निरीक्षण के वक्त सीईओ के अलावा अधीक्षण यंत्री अनिल चुघ सहित प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। संचालक को एमआर-10 पर प्राधिकरण द्वारा पूर्व से बने फोरलेन के बगल में ही जो नया एक और फोरलेन ब्रिज बनाया जा रहा है उसकी भी जानकारी दी गई, जिसका टेंडर अभी प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूर भी किया गया, जिसके चलते 8 लेन यातायात की सुविधा एमआर-10 पर मिलने लगेगी।

Share:

  • नन्हे बच्चों ने दिखाई देशभक्ति... गाया राष्ट्रगान... पहचाने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

    Thu Aug 14 , 2025
    टॉट्सविल प्री स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस इंदौर। एबी रोड (AB road) प्रेस कॉम्प्लेक्स (Press Complex) स्थित शहर के सबसे बड़े प्रतिष्ठित प्री स्कूल टॉट्सविल (pre school totsville) में आज सुबह नन्हे बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया। सभी ने एक सुर में राष्ट्रगान गाया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों को पहचाना भी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved