
कांकेर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले (Kanker District) में दर्दनाक हादसे की खबर है. स्कूली बच्चों (school children) से भरे ऑटो और ट्रक (auto and truck) में भिड़ंत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. साथ ही कई अन्य बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि कोरर थाना क्षेत्र में बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई. इसमें 8 बच्चों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य शुरू किया. घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक व भारी संख्या में लोग घटनास्थल के साथ ही अस्पताल पहुंचे. पीड़ित परिवारों की चीत्कार से यहां मौजूद लोग सिहर उठे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved