img-fluid

निरंकुश भाजपा नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं – कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

May 31, 2025


हिसार । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि निरंकुश भाजपा नेता (Autocratic BJP Leaders) गलत बयानबाजी कर रहे हैं (Are making False Statements) । सैलजा ने भाजपा नेताओं पर अंकुश न होने और केवल माफी मांगने से काम न चलने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा गलत बयानबाजी पर नाराजगी जताते हुए पार्टी से उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की ।


सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राजनीति करने के लिए भाजपा की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है और इस मामले में विपक्ष पूरी तरह सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन भाजपा इसे राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में पूरा देश और विपक्ष एक साथ सरकार के साथ खड़ा हुआ है, देश को सेना के पराक्रम पर गर्व है, सेना ने कई बार पराक्रम दिखाकर देश को गौरवान्वित किया है, पर सत्ता पक्ष को इस विषय पर राजनीति करने से बचना चाहिए।” सत्ता पक्ष द्वारा इसे राजनीतिक रूप में इस्तेमाल करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा देश संगठित है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

कांग्रेस के संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर सैलजा ने स्वीकार किया कि पिछले एक दशक से अधिक समय से हरियाणा में संगठन का अभाव है, बावजूद इसके कार्यकर्ता दिन-रात पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर संगठन होता तो विधानसभा चुनाव में पार्टी और अधिक मजबूती से लड़ती और सत्ता में आती। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना संगठन के “अपने ही लोग अपने उम्मीदवार को हराने में लगे हुए थे।”

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी सैलजा ने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस पंजाब में काफी मजबूत है। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग उससे दुखी हैं। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल को ‘पूरी तरह से एक्सपोज्ड’ बताया और भाजपा के पंजाब में कोई वजूद न होने की बात कही। सैलजा ने दावा किया कि पंजाब की जनता कांग्रेस पर फिर से विश्वास जताएगी। एसवाईएल नहर के मुद्दे पर उन्होंने राजनीति न करने की सलाह दी और कहा कि जब केंद्र में एनडीए और पंजाब में शिअद की सरकार थी तब यह मामला सुलझ सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने हरियाणा सरकार को भी अपने हितों की रक्षा करने में नाकाम बताया।

शशि थरूर को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए जाने के सवाल पर सैलजा ने कहा कि सरकार ने विपक्ष से नाम तय होने से पहले ही प्रतिनिधिमंडल के नाम तय कर दिए, लेकिन उनकी पार्टी के जो नेता गए हैं, वे मजबूती से देश का पक्ष रख रहे हैं। हरियाणा में बढ़ते नशा को लेकर उन्होंने सरकार पर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया और कहा कि शासन-प्रशासन पूरी तरह फेल है।

इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के कांग्रेस के विपक्ष की भूमिका न निभाने के बयान पर सैलजा ने कहा कि अभय सिंह को अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए। विधायक अशोक अरोड़ा और चंद्रप्रकाश के साथ हुए दुर्व्यवहार पर उन्होंने सत्ता पक्ष की मनमानी और अधिकारियों के इसी तरह के व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया। विधानसभा चुनाव में अपनी चुप्पी पर उन्होंने कहा कि उनके साथ क्या हुआ सब जानते हैं और पार्टी हित में उनका चुप रहना ही उचित था। इस अवसर पर कई कांग्रेस नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share:

  • हाईकोर्ट का बड़ा एक्‍शन, एक साथ किया ट्रायल कोर्ट के 135 जजों का ट्रांसफर

    Sat May 31 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बड़ी संख्या में जजों को ट्रांसफर किया है। शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज (Registrar General Arun Bhardwaj) के आदेश पर जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में अलग-अलग ट्रायल कोर्ट के 135 जजों का ट्रांसफर कर दिया। इस ट्रांसफर लिस्ट में दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved