
मुंबई और गुवाहाटी के लिए अच्छी बुकिंग, सेकंड एसी में 16 सीटें बची
इन्दौर। 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली अवन्तिका और कामाख्या एक्सप्रेस की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है। मुंबई के लिए अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है, जबकि कामाख्या एक्सप्रेस के सेकंड एसी में मात्र 16 सीटें बची हुई हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले त्योहारी दिनों में सभी टे्रनें फुल हो जाएंगी।
इन्दौर से अभी तक मुंबई के लिए कोई ट्रेन नहीं थी, लेकिन अनलॉक-5 में जिन ट्रेनों को अनुमति दी गई, उनमें इन्दौर की अवन्तिका एक्सप्रेस और कामाख्या एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दे दी गई है। दोनों ट्रेनें अपने पुराने समय पर ही स्पेशल ट्रेन के रूप में इन्दौर से 15 अक्टूबर से संचालित होंगी। दोनों टे्रनों का आज सुबह 8 बजे से रेलवे के आरक्षण केन्द्रों और ऑनलाइन पर आरक्षण शुरू हो गया है। मुंबई के लिए यात्रियों की अच्छी बुकिंग चल रही है। 15 तारीख की ट्रेन के लिए आज सुबह अवन्तिका एक्सप्रेस में 204, थर्ड एसी में 197, सेकंड सीटिंग में 158, सेकंड एसी में 21 सीटें बची हुई थीं। वहीं कामाख्या एक्सप्रेस के लिए भी अच्छी बुकिंग हो गई है। इस टे्रन के स्लीपर कोच में 249 सीटें बची हुई हैं तो सेकंड एसी में 16 सीटें खाली हैं। हालांकि सप्ताह में एक बार चलने वाली इस टे्रन में यूं भी सामान्य वेटिंग ही रहती है, फिर भी त्योहारी और छुट्टियों के सीजन में इस टे्रन में अच्छी-खासी भीड़ हो जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved