img-fluid

उज्जैन से रवाना हुई अवन्तिका एक्सप्रेस सुबह 10 बजे तक मेघनगर स्टेशन से आगे नहीं बढ़ी

August 28, 2024

  • बड़ोदरा सर्कल में तेज बारिश के कारण पटरियों पर पानी भरा-19 ट्रेनें निरस्त

उज्जैन। उज्जैन से होती हुई मंगलवार शाम को रवाना हुई इंदौर-मुंबई अवन्तिका एक्सप्रेस तेज बारिश के कारण सुबह 10 बजे तक मेघनगर स्टेशन पर ही खड़ी थी। पटरियों पर पानी भरने के कारण यह स्थिति बनी है। रतलाम-बड़ोदरा मार्ग की 19 ट्रेनों को भारी बारिश के चलते निरस्त किया गया है।


गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर से ही तेज बारिश के कारण रतलाम-बड़ोदरा सर्कल में पटरियों पर पानी होने के कारण टे्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इस कारण मंगलवार को इंदौर से रवाना होने वाली इंदौर-मुंबई अवन्तिका एक्सप्रेस को 3.50 घंटे रिशेडयूल किया गया था। अर्थात मंगलवार को अवन्तिका एक्सप्रेस को शाम 5.40 के स्थान पर रात साढ़े 9 बजे मुंबई के लिए इंदौर से रवाना किया गया था। यह ट्रेन तकरीबन सवा 10 बजे उज्जैन होती हुई मुंबई के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन रिशेड्यूल होने के कारण यात्री सफर के शुरुआती दौर से ही परेशान थे लेकिन परेशानी का यह सफर सुबह मेघनगर स्टेशन पर पहुँचने के बाद और बढ़ गया। ट्रेन सुबह 5 बजे मेघनगर स्टेशन पहुँची और इसके बाद आगे के लिए सुबह 10 बजे तक रवाना ही नहीं हो पाई। रेलवे विभाग का कहना है कि पटरी पर पानी होने के कारण टे्रनों का संचालन बड़ोदरा मार्ग पर रोका गया है।

Share:

  • भैरवगढ़ क्षेत्र में आज सुबह वर्धमान दवाखाने सहित दो अन्य क्लिनिक पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम

    Wed Aug 28 , 2024
    संचालक डॉ. वर्धमान जैन पर स्वयं को एमबीबीएस चिकित्सक बताकर उपचार करने की हुई थी शिकायत- दस्तावेज तलब किए उज्जैन। शासन के निर्देश के बाद उज्जैन में भी झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। इसको लेकर सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल ने जिले में सात टीमें गठित की थी। इनमें से एक टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved