img-fluid

अवंतिका गैस एजेंसी की भी दो टूक, नहीं बिछा सकते हैं सराफा में गैस लाइन

February 20, 2024

विरोध के चलते सराफा चौपाटी का शिफ्ट होना तय

इंदौर। कल सराफा (Sarafa) की चाट चौपाटी को लेकर हुई बैठक में सराफा व्यापारी एसोसिएशन (Sarafa Traders Association) और रहवासियों के विरोध के चलते चौपाटी को अन्य स्थान पर शिफ्ट (Shift) किए जाना तय है। इसी के साथ चाट चौपाटी एसोसिएशन से नई जगह के बारे में सुझाव मांगे गए हैं। वहीं इस पूरे मामले में एक खास बात और यह सामने आई है कि सराफा में अंडरग्राउंड गैस लाइन बिछाने के लिए अवंतिका गैस एजेंसी के अधिकारियों ने दौरा किया था और कल निगम की कमेटी को बताया कि वहां लाइन बिछाना संभव नहीं है।


महापौर द्वारा बनाई गई कमेटी ने कल सराफा व्यापारी एसोसिएशन और रहवासियों से अलग-अलग दौर में चर्चा की थी। वहां चाट चौपाटी पर लगातार दुकानों की बढ़ती संख्या को लेकर न केवल चिंता व्यक्त की गई, बल्कि अग्निकांड के दौरान हादसा होने पर स्थिति की भयावहता को लेकर भी कड़े निर्णय लेने की बात कही गई। इस पर निगम की कमेटी ने वहां व्यापार करने वाले चाट चौपाटी एसोसिएशन से नई जगह की तलाश करने को कहा है। साथ ही दुकानों की सूची भी मांगी है। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर के मुताबिक दो दिन पहले अवंतिका गैस एजेंसी के अधिकारियों ने सराफा क्षेत्र में गैस लाइन बिछाने के लिए दौरा किया था और उसके बाद अधिकारियों ने बताया कि सराफा में कई जगह ऐसी स्थिति है, जहां गैस लाइन बिछाया जाना संभव नहीं है, क्योंकि वहां कई ओटले और खुले स्थान कम हैं, जिसके कारण लाइन बिछाने में बाधाएं हैं। अब चौपाटी को शिफ्ट करने का रास्ता साफ नजर आ रहा है।

Share:

  • शर्तों के चलते नहीं हो सका कमलनाथ का भाजपा प्रवेश

    Tue Feb 20 , 2024
    नकुल को मंजूरी.. कमलनाथ में अड़ंगा नई दिल्ली। कमलनाथ के भाजपा प्रवेश को लेकर भारी उथल-पुथल चलती रही। पहले केन्द्रीय नेतृत्व कमलनाथ को भाजपा में प्रवेश देने के लिए सहमत था, लेकिन बाद में प्रदेश नेतृत्व से मिली रिपोर्ट के बाद भाजपा केवल नकुलनाथ को प्रवेश देने पर सहमत हुई और उसमें भी उनके साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved