
विरोध के चलते सराफा चौपाटी का शिफ्ट होना तय
इंदौर। कल सराफा (Sarafa) की चाट चौपाटी को लेकर हुई बैठक में सराफा व्यापारी एसोसिएशन (Sarafa Traders Association) और रहवासियों के विरोध के चलते चौपाटी को अन्य स्थान पर शिफ्ट (Shift) किए जाना तय है। इसी के साथ चाट चौपाटी एसोसिएशन से नई जगह के बारे में सुझाव मांगे गए हैं। वहीं इस पूरे मामले में एक खास बात और यह सामने आई है कि सराफा में अंडरग्राउंड गैस लाइन बिछाने के लिए अवंतिका गैस एजेंसी के अधिकारियों ने दौरा किया था और कल निगम की कमेटी को बताया कि वहां लाइन बिछाना संभव नहीं है।
महापौर द्वारा बनाई गई कमेटी ने कल सराफा व्यापारी एसोसिएशन और रहवासियों से अलग-अलग दौर में चर्चा की थी। वहां चाट चौपाटी पर लगातार दुकानों की बढ़ती संख्या को लेकर न केवल चिंता व्यक्त की गई, बल्कि अग्निकांड के दौरान हादसा होने पर स्थिति की भयावहता को लेकर भी कड़े निर्णय लेने की बात कही गई। इस पर निगम की कमेटी ने वहां व्यापार करने वाले चाट चौपाटी एसोसिएशन से नई जगह की तलाश करने को कहा है। साथ ही दुकानों की सूची भी मांगी है। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर के मुताबिक दो दिन पहले अवंतिका गैस एजेंसी के अधिकारियों ने सराफा क्षेत्र में गैस लाइन बिछाने के लिए दौरा किया था और उसके बाद अधिकारियों ने बताया कि सराफा में कई जगह ऐसी स्थिति है, जहां गैस लाइन बिछाया जाना संभव नहीं है, क्योंकि वहां कई ओटले और खुले स्थान कम हैं, जिसके कारण लाइन बिछाने में बाधाएं हैं। अब चौपाटी को शिफ्ट करने का रास्ता साफ नजर आ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved