img-fluid

अवन्तिका चली, अब पटना और जयपुर की बारी

October 16, 2020

सप्ताह में तीन दिन चलेगी पटना एक्सप्रेस से यूपी-बिहार वाीलों को राहत

इऩ्दौर। अवन्तिका और कामाख्या एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के शुरू होने के बाद अब इन्दौर से चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। इसके बाद अब पटना एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी है और उसके बाद जयपुर एक्सप्रेस को भी चलाया जाएगा। पटना से जहां यूपी-बिहार वालों को राहत मिलेगी, वहीं जयपुर एक्सप्रेस से राजस्थान का रेल यातायात बहाल हो जाएगा।

आज भी शाम को जाने वाली अवन्तिका एक्सप्रेस पैक है और बड़ी संख्या में यात्रियों ने आरक्षण करवाया है। अनलॉक 4 और 5 को मिलाकर इन्दौर से लगातार ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब रेलवे 21 अक्टूबर से पटना एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर रहा है। आज इस ट्रेन की बुकिंग डेट भी आ जाएगी। इन्दौर में बड़ी संख्या में रहने वाले यूपी और बिहार के लोग दीवाली और छठ पूजा पर अपने घर जाते हैँ। सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण वे परेशान हो रहे थे, लेकिन ट्रेन शुरू होते से ही उन्हें राहत मिलेगी। यह ट्रेन प्रति सोमवार, बुधवार और शनिवार को इन्दौर से चलाई जाएगी। दूसरी ओर रेलवे ने इन्दौर से जयपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन इंदौर से प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को रात 10.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसे 24 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलाया जाएगा वापसी में जयपुर-इंदौर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन जयपुर से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को रात 9.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी। इन्दौर से चलकर यह ट्रेन देवास, उज्जैन जं., नागदा जं., कोटा, सवाई माधोपुर एवं दुर्गापुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में फस्र्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे। हालांकि स्पेशल ट्रेन की तरह इसमें भी यात्रियों को आरक्षण करवाकर ही यात्रा करना होगी और 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।

Share:

  • कांग्रेस छोड़ते ही सिलावट एहसान फरामोश, बिकाऊ और गद्दार हो गए

    Fri Oct 16 , 2020
    गद्दार-वफादार की लड़ाई पर उतरी कांग्रेस सांवेर में गुड्डू के नामांकन फार्म जमा कराने के पहले हुई आमसभा में कांग्रेसियों ने सिलावट पर जमकर निशाना साधा शब्दों की मर्यादा भी भूले इंदौर। कल तक जो कांग्रेसी तुलसी सिलावट का गुणगान करते हुए नहीं थकते थे, वही सिलावट कांग्रेस छोड़ते ही अब कांग्रेसियों की नजर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved