img-fluid

अवतार 3 का ट्रेलर रिलीज, पेंडोरा की दुनिया में दिखा खतरनाक विलेन

July 29, 2025

नई दिल्ली. दुनिया (World) की सबसे कमाऊ फिल्म ‘अवतार’ (Avatar) बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है. डायरेक्टर जेम्स कैमरून (james cameron)  की इस फ्रेंचाइजी के अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं. फैंस तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने तीसरे पार्ट Avatar: Fire and Ash का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जो सोशल मीडिया पर छा गया है.

बता दें कि अवतार का दूसरा पार्ट ‘द वे ऑफ वाटर’ के नाम से रिलीज हुआ था. वहीं अब तीसरे पार्ट को अवतार: ‘फायर एंड ऐश’ का नाम दिया गया है. इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.


क्या दिखाया गया ट्रेलर में?
अवतार: फायर एंड ऐश (Avatar: Fire and Ash) ट्रेलर में पेंडोरा की दुनिया का एक खतरनाक चैप्टर शुरू होता हुआ दिखाई दे रहा है. अब इस नई कहानी में ‘ऐश पीपल’ नाम का एक रहस्यमयी ग्रुप जोड़ा गया है. ट्रेलर में जेक सुली और उसकी फैमिली मेटकेयना कबीले के साथ मिलकर वरंग और उसकी सेना से लड़ते नजर आ रहा है. इसमें खास बात ये है कि वरंग और कर्नल माइल्स क्वारिच साथ मिल गए हैं. इसके अलावा ट्रेलर में दिखाया गया है कि आग वरंग के पास आग को कंट्रोल करने की शक्ति दी गई है. जो पेंडोरा के जंगल को जलाने के खतरे की झलक को दिखाता हैं.

यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अवतार के मेकर्स ने ये जानकारी शेयर की थी कि ऊना चैपलिन इसमें विलेन के रोल में नजर आने वाली हैं. उसके बाद से फैंस उन्हें इस रोल में देखने के लिए एक्साइटेड थे.

कितना है इस फिल्म का बजट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘अवतार 3’ में करीब 2100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस बिग बजट फिल्म को भारत में 19 दिसंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा. बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट ने 2.97 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 25 हजार करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे पार्ट को भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने 2.3 बिलियल डॉलर यानी करीब 20 हजार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. देखना होगा कि ‘अवतार 3’ पहले दो पार्ट से आगे निकलती है या नहीं.

Share:

  • दर्द तो नहीं मिटेगा पर… पहलगाम के गुनाहगारों के खात्मे पर क्या बोलीं पति को खोने वाली ऐशन्या

    Tue Jul 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम(Pahalgam) में हुए आतंकी हमले(Terrorist attacks) के बाद एक तस्वीर ने पूरे देश को झकझोर(shook the country) कर रख दिया था। शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए शुभम द्विवेदी की आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved