
नई दिल्ली । दिल्ली में वोटिंग(voting in delhi) से पहले अन्ना हजारे(anna hazare) ने जनता को मतदान (voting for the public)को लेकर सलाह देते हुए बताया है कि कैसे लोगों का चुनाव (how to choose people)करें। अन्ना हजारे ने शनिवार को दिल्ली के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे स्वच्छ विचारों और अच्छे चरित्र वाले लोगों को वोट दें जो देश के लिए बलिदान दे सकें और अपमान को सह सकें।
आम आदमी पार्टी के गठन से पहले तक अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इसमें उन्होंने दिल्लीवालों से आग्रह किया कि वे बेकार लोगों को वोट न दें क्योंकि इससे देश नष्ट हो जाएगा।
अन्ना हजारे ने कहा, ‘दिल्ली में चुनाव होने जा रहा है। मैं मतदाताओं से स्वच्छ विचारों और चरित्र वाले लोगों को वोट देने का आग्रह करता हूं, जो सत्य के रास्ते पर चलता हो, जो त्याग कर सके और अपमान को सह सके।’ हजारे ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में ‘मैं पीता हूं और इससे दूसरों को पीने में सुविधा होगी’ का पहलू नहीं होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर भारत को बचाना है तो किसी को बलिदान देना होगा।
हजारे ने दिल्ली में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन किया था। आंदोलन के बाद वर्ष 2012 में अरविंद केजरीवाल जैसे उनके अनुयायियों ने आम आदमी पार्टी का गठन किया, जो 2013 में राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आई। हालांकि, हजारे ने केजरीवाल के राजनीति में आने को स्वीकार नहीं किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved