img-fluid

ऐवुशील्ड एंटीबॉडी कॉकटेल ओमिक्रोन के खिलाफ भी कारगर : एस्ट्राजेनेका

December 24, 2021


लंदन । ब्रिटिश और स्वीडन की दवा निर्माता कंपनी (British and Swedish pharmaceutical company) एस्ट्राजेनेका (Astrazeneca) ने कहा है कि उसकी एंटीबॉडी कॉकटेल (Antibody Cocktail) ऐवुशील्ड (Avushield) कोरोना के परिवर्तित स्वरूप ओमिक्रोन के खिलाफ (Against Omicron) भी कारगर (Also Effective) है।


कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि यह तथ्य यूनीवर्सिटी कॉलेज ऑक्सफोर्ड, ब्रिटेन और वाशिंगटन यूनीवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन, अमेरिका के जीवित विषाणु को निष्क्रिय करने संबंधी आंकड़ों पर आधारित हैं। इस दवा में टिक्साजेविमाब और क्लिगाविमाब की पैकिंग है।

कंपनी ने बताया कि जिस समय कंपनी इस दवा का परीक्षण कर रही थी उसक वक्त ओमिक्रोन वेरिएंट प्रसार में नहीं था और वह अभी इस दवा के विषाणु पर प्रभाव संबंधी आंकड़ों को एकत्र कर रही है। दोनों शोध संबंधी तथ्यों को ऑनलाइन पोस्ट किया गया है।

गौरतलब है कि दिसंबर माह के शुरू में अमेरिकी दवा नियामक संस्था फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी। यह इंजेक्शन के रूप में दी जाने वाली मोनोक्लोनल एंटीबॉडी है।

Share:

  • हरभजन ने राजनीति में कदम रखने के दिए संकेत? संन्यास की घोषणा करते बोली ये बड़ी बात

    Fri Dec 24 , 2021
    नई दिल्ली: भारत (India) के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. हरभजन ने अपने दम पर टीम इंडिया (team india) को कई मैच जिताए हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. अब इस घातक स्पिनर के रिटायरमेंट लेने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved