img-fluid

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल, फील्डिंग कोच ने दी जानकारी; मैच के दौरान हुए थे चोटिल

September 20, 2025

अबु धाबी। भारतीय टीम (Indian Team) के फील्डिंग कोच (Fielding Coach) टी दिलीप (T Dilip) ने अक्षर पटेल (Axar Patel) की चोट (Injury) पर अपडेट दिया है। अक्षर ओमान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। अक्षर कैच के लेने के दौरान चोटिल हो गए थे जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। भारत ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में ओमान को 21 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई थी। अब उसका सामना सुपर चार चरण में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

शिवम दुबे की गेंद पर हम्माद मिर्जा ने शॉट लगाया और अक्षर कैच लेने के लिए दौड़े। अक्षर गेंद तक पहुंच भी गए थे, लेकिन वह कैच पूरा नहीं कर सके और चोटिल हो गए। मैदान पर गिरने के बाद अक्षर को कुछ दिक्कतें हुई और उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब दिलीप ने अक्षर की चोट पर अपडेट दिया और मैच के बाद बताया कि वह अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं।


दिलीप ने कहा, ‘अभी-अभी मैंने अक्षर को देखा है, वो इस समय ठीक लग रहा है। मैं इसके बारे में यही कह सकता हूं।’ अक्षर को पहली बार इस एशिया कप में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने ओमान के खिलाफ 13 गेंदों पर 26 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्के शामिल है। अक्षर ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और चार रन दिए, जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि वह जल्द से जल्द फिट हों।

भारतीय फील्डिंग कोच से पाकिस्तान के खिलाफ भारत के अगले मैच के लिए कम समय के बारे में भी पूछा गया जो एक दिन के ब्रेक के बाद 21 सितंबर को खेला जाएगा। उन्होंने मैच को लेकर बनी हाइप को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि टीम हर मैच को एक आम मैच की तरह ही लेती है और वे अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी के साथ फिर से भिड़ने के लिए तैयार हैं।

Share:

  • नवलखा बस स्टैंड शिफ्टिंग में अदालती लड़ाई जारी, ऑपरेटरों ने की अपील दायर

    Sat Sep 20 , 2025
    हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने बस संचालकों की याचिका अभी कर दी थी खारिज, मगर अब डबल बैंच में इस आदेश को दी चुनौती, नायतामूंडला आईएसबीटी में होना है शिफ्टिंग इंदौर। अभी तीन दिन पहले ही हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने नवलखा बस स्टैंड के बस ऑपरेटरों की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके चलते उम्मीद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved