img-fluid

अयोध्या: हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रसाद में पाई गई मिलावट, फूड सेफ्टी विभाग की जांच में खुलासा

September 30, 2025

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhy) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) के प्रसाद में मिलावट (मिलावट ) पाई गई है। फूड सेफ्टी विभाग (Food Safety Department) की जांच में यह खुलासा हुआ कि मंदिर में बजरंगबली को चढ़ाए जाने वाले बेसन के लड्डू और देसी घी शुद्ध नहीं हैं।

विभाग की ओर से लिए गए तीन नमूनों में से दो फेल हो गए। बता दें कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं में से लगभग 99 प्रतिशत लोग हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन जरूर करते हैं। राम जन्मभूमि परिसर में प्रसाद ले जाने पर रोक है, लेकिन कनक भवन और हनुमानगढ़ी में भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार भोग चढ़ाते हैं।


यहां पर परंपरागत रूप से बजरंगबली को बेसन के लड्डू अर्पित किए जाते हैं। पूर्व में महंत संजय दास महाराज ने पहले ही प्रसाद विक्रेताओं को चेताया था कि लड्डू केवल उच्च क्वालिटी के बेसन और देसी घी से तैयार किए जाएं। यहां तक कि लड्डू का रेट भी 450 से 500 रुपये प्रति किलो तय किया गया था। इसके बावजूद जांच में मिलावट सामने आना चिंताजनक है।

गौरतलब है कि अयोध्या धाम की एक दुकान से लिया गया पनीर का नमूना भी जांच में फेल हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि जब आस्था और स्वास्थ्य दोनों जुड़े हों, तो क्या प्रशासन और मंदिर प्रबंधन मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई करेगा? इस मामले में खाद्य उपायुक्त मानिक चंद्र सिंह का बयान सामने आया है।

Share:

  • पवन सिंह BJP में हैं और रहेंगे, उपेंद्र कुशवाहा ने उनको आशीर्वाद दिया, बिहार चुनाव से पहले विनोद तावड़े का बयान

    Tue Sep 30 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को लेकर बिहार बीजेपी (BJP) प्रभारी विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने बड़ा दावा किया है। विनोद तावड़े ने पवन सिंह और आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 9Upendra Kushwaha) की मुलाकात पर बयान दिया और कहा, “पवन सिंह बीजेपी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved