img-fluid

Ayodhya: आस्था की गरमाहट के आगे ठंडे पड़े सर्दी के तेवर, 8 डिग्री में भी जोश हाई!

January 22, 2024

अयोध्या (Ayodhya)। वर्षों के तप के बाद आखिरकार सोमवार को प्रभु श्रीरामलला (Lord Shriramlala) अपने नव्य-भव्य और दिव्य महल (New, grand and divine palace) में विराजने जा रहे हैं. इस बीच अयोध्या (Ayodhya) का मौसम (weather) भी मानो राम का स्वागत कर रहा है. अयोध्या में आज सुबह भी कुछ जल्दी हो गई. रामनगरी में आज कोहरा देखने को नहीं मिल रहा है, यहां सुबह 6 बजे 1200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई।


अयोध्या का मौसम
अयोध्या में सुबह 6 बजे तापमान 8°C दर्ज किया गया. हालांकि अगले कुछ घंटों के दौरान तापमान और दृश्यता में थोड़ी कमी की उम्मीद है. इसके बाद फिर सुधार हो सकता है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, अयोध्या में आज कोल्ड डे की स्थिति है. आज न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

मंगलवार को भी कोल्ड डे की स्थिति
वहीं अयोध्या में कल यानी मंगलवार को भी कोल्ड डे की स्थिति रहेगी और दिन का तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय कोहरा छाने की भी संभावना है व दृश्यता 100 मीटर तक कम हो सकती है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दोपहर करीब 12 बजे दृश्यता 1000 मीटर से 1500 मीटर के बीच रहने की उम्मीद है।

अयोध्या में उत्सव सा माहौल
बता दें कि आज पीएम मोदी और सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. अवधपुरी में उत्सव सा माहौल है. सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या धाम समेत पूरे देश के मंदिरों में राम संकीर्तन और राम चरित मानस का पाठ हो रहा है।

Share:

  • Ayodhya: PM मोदी आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ छोड़ेंगे चुनावी अश्वमेध का घोड़ा

    Mon Jan 22 , 2024
    अयोध्या (Ayodhya)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s life prestige) ही नहीं करेंगे, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha elections) के मद्देनजर मुद्दों के रूप में चुनावी अश्वमेध का घोड़ा (launch election Ashwamedh horse) भी छोड़ेंगे, जो पूरे देश में घूम-घूमकर विरोधियों को चुनौती देगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved