img-fluid

अयोध्या: राम मंदिर का निर्माण कार्य कब पूरा होगा, सामने आ गई फाइनल तारीख

April 29, 2025

अयोध्या। अयोध्या स्थित राम मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने की फाइनल तारीख सामने आ गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा का कहना है, ‘राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा।’

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा, ‘इस साल 5 जून तक राम मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा। मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, श्री वशिष्ठ जी, अहिल्या जी, निषादराज महाराज, शबरी माता और अगस्त्य मुनि के मंदिर भी 5 जून के बाद आम जनता के लिए खुल जाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘मंदिर के परकोटे पर बने राम दरबार और छह मंदिरों की पूजा 5 जून को होगी। चंपत राय 5 जून के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। राम मंदिर के निर्माण के पूरा होने के दिन यानी 5 जून के एक-दो दिन बाद श्रद्धालु परिसर में स्थित सभी अलग-अलग मंदिरों में दर्शन के लिए जा सकेंगे।’


राम मंदिर निर्माण के दौरान आने वाली चुनौतियों पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा कहते हैं, ‘टीमवर्क ने हमें सभी चुनौतियों का समाधान दिया है। हम हर दिन चुनौतियों का सामना करते हैं और उनका समाधान ढूंढते हैं। मैं न्यास को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने आर्थिक बाधाओं को आड़े नहीं आने दिया। इंजीनियरिंग और डिजाइन एक चुनौती थी, क्योंकि हमसे एक ऐसा मंदिर बनाने की उम्मीद की जा रही थी जो अगले 1000 सालों तक किसी भी तरह की आपदा का सामना कर सके।’

Share:

  • कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं हैं 'शरिया कोर्ट', 'काजी की अदालत' और 'दारुल कजा' के निर्णय - सुप्रीम कोर्ट

    Tue Apr 29 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि ‘शरिया कोर्ट’, ‘काजी की अदालत’ और ‘दारुल कजा’ के निर्णय (Decisions of ‘Sharia Court’ ‘Qazi’s Court’ and ‘Darul Qaza’) कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं हैं (Are not Legally Binding) । सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में दोहराया कि ‘काजी की अदालत’, ‘दारुल कजा’ या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved