जबलपुर।कठौंदा निवासी दस वर्षीय अपेक्षा दाहिया ह्रदय रोग से पीड़ित थी और परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि महंगा इलाज कराया जा सके। अपेक्षा के पिता छन्नूलाल दाहिया (channulal dahiya) इस कारण बहुत परेशान थे। उन्होंने अपेक्षा के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर (ayushman card) में बनवाया गया था किंतु वह डाउनलोड नहीं हो पा रहा था। वे शहर के अधिकांश सीएससी केंद्रों पर गए किंतु आयुष्मान कार्ड नहीं मिल पाया।
अपेक्षा के पिता इस समस्या को लेकर आज अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह के पास बच्ची को लेकर पहुँचे। उनकी व्यथा को सुनकर अपर कलेक्टर ने ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी को आयुष्मान कार्ड दिलाने तत्काल मदद करने के निर्देश दिया। श्री त्रिपाठी ने अपेक्षा की हालत देखते हुए सीएससी प्रबंधक शोएब सिद्दीकी एवं राज्य स्तरीय टीम से समन्वय करते हुए दो घंटे के अंदर अपेक्षा और उसके परिजनो का आयुष्मान कार्ड बनवाकर दियाl इतनी जल्दी आयुष्मान कार्ड मिल जाने पर अपेक्षा के पिता छन्नूलाल और परिवार जनों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved