
महिदपुर। प्रधानमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आयुष्मान कार्य वितरण कार्यक्रम हुआ जिसका सीधा प्रसारण नगर पालिका महिदपुर में हुआ। इसी तारतम्य में नगर पालिका महिदपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बहादुरसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं नगरपालिका अध्यक्ष नानीबाई ओमप्रकाश माली की अध्यक्षता में हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा निरंतर गरीब व्यक्तियों के उत्थान उनकी मूल समस्याओं के निदान के लिए योजनाएँ चलाई जा रही हैं तथा शिवराज सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved