मुंबई (Mumbai)। बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल-2’ (Dream Girl-2) सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने एक बार फिर दर्शकों को बांधे रखने की अपनी क्षमता साबित की है, क्योंकि उन्होंने आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे (Ayushmann Khurrana and Ananya Panday) स्टारर एक एंटरटेनिंग टीज़र जारी किया है। यह वीडियो यकीनन साबित करता है कि ‘ड्रीम गर्ल-2’ कितनी अनोखी और मजेदार होने वाली है।ये दोनों ही स्टार्स इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक कॉमेडी ‘ड्रीम गर्ल-2’ को मिल रहे प्यार और अटेंशन को एंजॉय कर रहे हैं। इसे और बढ़ाते हुए टीम एक्टर्स की नई-नई दिलचस्प और क्रिएटिव वीडियो लगातार जारी कर रही है, जो न सिर्फ दर्शकों को हंसा रहा है बल्कि फिल्म के लिए भी बेसब्र कर रहा है। हालिया वीडियो भी इसी बात का सबूत है, जो पूरी तरह से फिल्म की मस्ती और हंसी को उजागर करता है।
लेटेस्ट वीडियो ने फिल्म के प्रति प्रत्याशा को कई गुना बढ़ा दिया है, जिसके बाद लोगों का भी शांत रह पाना मुश्किल लग रहा है। ‘ड्रीम गर्ल-2’ में अभिषेक बनर्जी, परेश रावल, विजय राज, मनोज सिंह, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अन्नू कपूर और असरानी सहित कई एक्टर्स शामिल हैं।
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी एकता आर कपूर और शोभा कपूर की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ गुदगुदाने वाले ह्यूमर और दिल छू लेने वाले पलों से भरपूर है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगी। प्रतिभाशाली कलाकार ‘ड्रीम गर्ल-2’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म 25 अगस्त, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved