
डेस्क। मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी (Horror-Comedy) ‘थामा’ (Thama) का टीजर (Teaser) मंगलवार 19 अगस्त 2025 को रिलीज (Release) कर दिया गया है। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार (Artist) नजर आने वाले हैं। फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले अमर कौशिक और दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। टीजर लॉन्च के साथ ही निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें सितारों की पहली झलक सामने आ गई है।
टीजर लॉन्च के साथ ही निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा, ‘ना डर कभी इतना शक्तिशाली था और ना प्यार कभी इतना खूनी! इस दिवाली तैयार हो जाइए, मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली प्रेम कहानी देखने के लिए। ‘थामा’ की अनोखी दुनिया में कदम रखिए – एक सिनेमाई अनुभव जैसा पहले कभी नहीं देखा!’ 1 मिनट 49 सेकंड लंबे इस टीजर की शुरुआत होती है आयुष्मान खुराना के एक इमोशनल वॉइसओवर से, जहां वो कहते हैं, ‘रह पाओगी मेरे बिना 100 साल तक?’ जवाब देती हैं रश्मिका मंदाना, ‘100 साल क्या, एक पल के लिए भी नहीं।’
इसके बाद टीजर में हॉरर और एक्शन का रोमांच, दिल को छूने वाला रोमांस और नवाजुद्दीन का ट्रेडमार्क हास्य, सब कुछ भरपूर दिखाया गया है। अंत में नवाजुद्दीन का एक डार्क-कॉमिक पंच टीजर को मजेदार क्लोजिंग देता है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है। ‘थामा’ मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली पेशकश है, जिसमें पहले से ही ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। फिल्म की कहानी नीरेन भट्ट, अरुण फुलारा और सुरेश मैथ्यू ने लिखी है। म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर का दिया गया संगीत और अमिताभ भट्टाचार्य के गीत फिल्म में चार चांद लगाने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved