img-fluid

इंदौर आए आयुष्मान खुराना ने कहा, कुछ नया और अटपटा करना मेरी फिल्मों का हिस्सा

August 17, 2023

  • ‘ड्रीम गर्ल 2’ के प्रमोशन के लिए अनन्या पांडे भी आईं

इंदौर (Indore)। कुछ नया और अटपटा करना हमेशा मेरी फिल्मों का हिस्सा होता है। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि फिल्मों में कुछ नया हो। हर फिल्म करने में मुझे मजा आता है, लेकिन फिल्म की कहानी मेरे लिए सबसे पहले है। इंदौर आए आयुष्मान खुराना ने यह बात ‘ड्रीम गर्ल 2’ के प्रमोशन के दौरान कही। उनके साथ फिल्म की अभिनेत्री अनन्या पांडे भी थी। आयुष्मान ने बताया कि ‘ड्रीम गर्ल’ की सफलता के बाद उनका किरदार पूजा अब केवल सुनाई ही नहीं, दिखाई भी देगा। कई सालों से फिल्मों में अभिनेता इस तरह का किरदार निभाते आए हैं, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित ‘चाची 420’ में कमल हसन ने किया था। आयुष्मान ने यह भी बताया कि अब उनकी फिल्म में कॉमेडी के कई धुरंधर उनके साथ है।

औरतों के लिए सम्मान बढ़ा : फिल्म में आयुष्मान एक महिला के गेटअप में नजर आ रहे हैं। हर दिन में कई बार मेकअप, विग, साड़ी, लहंगे पहनने वाले आयुष्मान ने कहा कि इस किरदार के बाद औरतों के लिए उनके मन में सम्मान और भी ज्यादा बढ़ गया है। चूंकि किरदार ऐसा था कि हर बार उन्हें दिन में दो से तीन बार अपनी दाढ़ी बनवाना पड़ती थी।


चाहती थी फिल्म का हिस्सा होना : इस बार फिल्म में नुसरत भरूचा के रिप्लेसमेंट में अनन्या पांडे नजर आ रही है। अनन्या ने बताया कि इस फिल्म के पहले भाग में नुसरत भरूचा ने अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया था और मैं हमेशा से चाहती थी कि इस फिल्म का हिस्सा मुझे होना है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में यह पूरा हुआ। वे इस फिल्म में परी नाम के कैरेक्टर को निभा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म में आयुष्मान के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला।

कॉलेज में पूजा बनकर पहुंचे छात्र : फिल्म प्रमोशन के लिए केवल श्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में पहुंची इस जोड़ी से मिलने के लिए कई स्टूडेंट आयुष्मान खुराना के किरदार पूजा का गेटअप लेकर पहुंचे। यहां दोनों ही एक्टर्स ने छात्रों के साथ जमकर मस्ती की और अपनी फिल्म के गानों पर जमकर डांस किया।

Share:

  • भाजपा कार्यालय पर टिकट का जश्न

    Thu Aug 17 , 2023
    सोनकर का स्वागत, मधु को घर पर लोगों ने घेरा, मेव महेश्वर में इंदौर (Indore)। भाजपा की टिकट घोषित होते से ही दावेदारों के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। भाजपा कार्यालय दीनदयाल भवन पर जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वही मधु वर्मा को उनके समर्थकों ने घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved