img-fluid

Ayushmann Khurrana & Nora Fatehi का ‘ऐन एक्शन हीरो’ का गाना ‘जेड़ा नशा’ रिलीज

November 18, 2022

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म ‘ऐन एक्शन हीरो’ (an action hero) का पहला गाना ‘जेडा नशा’ गुरुवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस गाने को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नोरा फ़तेही पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों के डांस मूव्स और दोनों की कमेस्ट्री कमाल लग रही है। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म एन एक्शन हीरो का ये गाना अमर जलाल और फरीदकोट के गाने ‘तेरा नशा-नशा अखां विच भावे मेनू गाने का रीमिक्स है, जिसे इसके ओरिजिनल सिंगर अमर जलाल, आईपी सिंह, हरजोत कौर के साथ श्रीलंकन सिंगर योहानी ने अपनी आवाज में गाया है। गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है। इस गाने के लिरिक्स अमर जलाल और बल्ला जलाल ने लिखे हैं।



फिल्म का यह गाना रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अगर बात करें फिल्म की तो आयुष्मान खुराना पहली बार इस फिल्म के जरिये अभिनेता जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। एन एक्शन हीरो में आयुष्मान खुराना मानव नाम के फिल्म सेलिब्रिटी का किरदार निभा रहे हैं। जबकि, जयदीप अहलावत पॉलीटीशियन भूरा सोलंकी के रोल में हैं, जो पहलवानी का शौक भी रखता है। फिल्म की कहानी नीरज यादव ने लिखी है। टी सीरीज और कलर्स येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार संयुक्त रुप से प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है । ‘ऐन एक्शन हीरो’ इसी साल 2 दिसंबर को रिलीज होगी।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Fri Nov 18 , 2022
    18 नवंबर 2022 1. आपके पास 8 के 8 अंक है, उन्हें इस प्रकार जोड़ों की 1000 आए उत्तर …………888+88+8+8+8=1000 2. दो पिता और दो पुत्र एक साथ मछली पकडऩे के लिए नदी किनारे गए और प्रत्येक ने एक-एक मछली पकड़ी। उनके पास कुल 3 मछलियां आई कैसे ? उत्तर………..क्योंकि वो 3 लोग थे, एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved